ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : BJP और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 4 की मौत - दिनाजपुर

पश्चिम बंगाल में भाजपा की विजय रैली के दौरान पार्टी के नेताओं, टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है, जानें क्या है पूरा मामला....

भाजपा टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 11:57 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बाशीरत में भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तरी दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर इलाके में भाजपा की विजय रैली के दौरान पार्टी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झपड़ में दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना संबंधित अधिकारियों की अनुमति के 'जबरन' 'अभिनंदन यात्रा' की.

भाजपा और टीएमसी में हुई झड़प का वीडियो

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जब रैली को रोकना चाहा तो गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हो गई, जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए.

पढ़ेंः 'ममता कैसे पहनेंगी साड़ी, किस तरह रखेंगी चोटी..तय करेंगे PK'

इससे पहले बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत किसी भी दल को विजय रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बाशीरत में भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं उत्तरी दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर इलाके में भाजपा की विजय रैली के दौरान पार्टी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झपड़ में दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना संबंधित अधिकारियों की अनुमति के 'जबरन' 'अभिनंदन यात्रा' की.

भाजपा और टीएमसी में हुई झड़प का वीडियो

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जब रैली को रोकना चाहा तो गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हो गई, जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए.

पढ़ेंः 'ममता कैसे पहनेंगी साड़ी, किस तरह रखेंगी चोटी..तय करेंगे PK'

इससे पहले बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत किसी भी दल को विजय रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.KOLKATA CES10
WB-BJP-CLASH
BJP workers, police personnel clash in Bengal, many injured
         Gangarampur (WB), Jun 8 (PTI) Several BJP workers and
police personnel were injured on Saturday, after clashes broke
out between the two sides over a victory rally being taken out
by the saffron party at Gangarampur area of North Dinajpur
district.
         BJP workers "forcibly took out" the procession
'Abhinandan Yatra' without taking any permission from the
authorities concerned, a police officer said.
         When police personnel tried to stop the rally, irate
BJP workers clashed with them, following which a number of
people from both sides suffered injuries, he said.
         Chief Minister Mamata Banerjee had on Thursday said
victory rallies will not be allowed by any party in West
Bengal, including the ruling Trinamool Congress.
         BJP state president and MP Dilip Ghosh, who was a part
of the rally, alleged that the TMC government is disallowing
such processions, as it is afraid of the saffron party's rise
in the state.
         "We have won 18 seats in West Bengal and our vote
share has also increased 40.5 per cent... We wanted to thank
the people by organising these rallies.
         "But, the state government is so afraid of the rise of
the BJP that it is denying us permission to conduct rallies.
We will go ahead with the marches even if we don't get a
clearance for them," Ghosh asserted.
         Reacting to the reports of clashes, TMC secretary
general and state minister Partha Chatterjee said the BJP is
trying to "vitiate the peaceful atmosphere" in West Bengal.
         "We also won 22 seats but we didn't organise any
victory rally. The TMC does not want to disturb the law and
order situation in the state," Chatterjee said.
         On Friday, police registered suo motu cases against
the BJP's North Dinajpur district leadership for taking out
victory rallies in violation of the state government order
banning them. PTI PNT
RBT
RBT
06081836
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.