श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अब्दुल मजीद बताया जा रहा है.
इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के बाबागुंद इलाके के रहने वाले अब्दुल मजीद पर सोमवार रात गोली चलाई.
वहीं, सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
पढ़ें: JK में चार महीनों में 61 सुरक्षाकर्मियों सहित 11 नागरिकों की मौत: गृह मंत्रालय
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के से ही करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.
वहीं गांव से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की तलाशी कर रहे हैं.
इस बीच तलाशी अभियान के दौरान इलाके के युवाओं और सुरक्षा बलों के बीच मामूली झड़प भी हुई है.