ETV Bharat / bharat

लोकसभा में आज पेश किया जाएगा नागरिकता (संशोधन) विधेयक - नागरिकता संशोधन विधेयक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश करने जा रहे हैं. नए विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने बात कही गई है.

ETV BHARAT
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 8:15 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे, जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019
इस विधेयक में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों (हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी ईसाई, सिख) से संबंध रखने वाले लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव है.

नागरिकता प्रदान करने के लिए नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन आवश्यक है.

अभी क्या है कानून
अगर किसी को भारत की नागरिकता चाहिए, तो उसके लिए कम से कम 11 साल तक यहां रहना अनिवार्य है. अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने पर लोगों को नागरिकता नहीं मिल सकती है.

इस कानून में क्या बदलाव किए जा रहे हैं
प्रस्तावित संशोधन विधेयक में अल्पसंख्यकों के लिए यह समयावधि छह साल कर दी गई है.

विपक्षी पार्टियां क्यों कर रहीं हैं विरोध
विधेयक में मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया है. यह संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता के अधिकार) का उल्लंघन है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां पर धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है.

हिंदू वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में क्यों हो रहा है विरोध
बांग्लादेश से मुसलमान और हिंदू दोनों ही समुदाय के लोगों ने शरण ली है. अवैध रूप से रह रहे हिंदुओं को भी वापस भेजा जाए.

नागरिकता अधिनियम 1955 में कब-कब हुए हैं संशोधन
1986, 1992, 2003, 2005 और 2015

बता दें कि लोकसभा में सोमवार की कार्यसूची के मुताबिक गृह मंत्री दोपहर में विधेयक पेश करेंगे, जिसमें छह दशक पुराने नागरिकता कानून में संशोधन की बात कही गई है. विधेयक पर चर्चा होगी और फिर इसे पारित कराया जाएगा.

ETV BHARAT
कार्यसूची में शामिल नागरिकता (संशोधन) विधेयक

इस विधेयक के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं और काफी संख्या में लोग तथा संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें-एनआरसी और कैब एक ही सिक्के के दो पहलू : ममता बनर्जी

प्रदर्शनकारी संगठनों का कहना है कि इससे असम समझौता 1985 के प्रावधान निरस्त हो जाएंगे, जिसमें बिना धार्मिक भेदभाव के अवैध शरणार्थियों को वापस भेजे जाने की अंतिम तिथि 24 मार्च 1971 तय है.

इस बीच प्रभावशाली पूर्वोत्तर छात्र संगठन (नेसो) ने क्षेत्र में दस दिसम्बर को 11 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध शरणार्थी नहीं माना जाएगा बल्कि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

पढ़ें- CAB को लेकर असम में विरोध-प्रदर्शन जारी, सीएम सोनोवाल को दिखाया काला झंडा

यह विधेयक 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का चुनावी वादा था.

भाजपा नीत राजग सरकार ने अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया था और वहां पारित करा लिया था. लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में प्रदर्शन की आशंका से उसने इसे राज्यसभा में पेश नहीं किया था.

पिछली लोकसभा के भंग होने के बाद विधेयक की मियाद भी खत्म हो गयी थी.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे, जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019
इस विधेयक में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों (हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी ईसाई, सिख) से संबंध रखने वाले लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव है.

नागरिकता प्रदान करने के लिए नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन आवश्यक है.

अभी क्या है कानून
अगर किसी को भारत की नागरिकता चाहिए, तो उसके लिए कम से कम 11 साल तक यहां रहना अनिवार्य है. अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने पर लोगों को नागरिकता नहीं मिल सकती है.

इस कानून में क्या बदलाव किए जा रहे हैं
प्रस्तावित संशोधन विधेयक में अल्पसंख्यकों के लिए यह समयावधि छह साल कर दी गई है.

विपक्षी पार्टियां क्यों कर रहीं हैं विरोध
विधेयक में मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया है. यह संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता के अधिकार) का उल्लंघन है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां पर धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है.

हिंदू वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में क्यों हो रहा है विरोध
बांग्लादेश से मुसलमान और हिंदू दोनों ही समुदाय के लोगों ने शरण ली है. अवैध रूप से रह रहे हिंदुओं को भी वापस भेजा जाए.

नागरिकता अधिनियम 1955 में कब-कब हुए हैं संशोधन
1986, 1992, 2003, 2005 और 2015

बता दें कि लोकसभा में सोमवार की कार्यसूची के मुताबिक गृह मंत्री दोपहर में विधेयक पेश करेंगे, जिसमें छह दशक पुराने नागरिकता कानून में संशोधन की बात कही गई है. विधेयक पर चर्चा होगी और फिर इसे पारित कराया जाएगा.

ETV BHARAT
कार्यसूची में शामिल नागरिकता (संशोधन) विधेयक

इस विधेयक के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं और काफी संख्या में लोग तथा संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें-एनआरसी और कैब एक ही सिक्के के दो पहलू : ममता बनर्जी

प्रदर्शनकारी संगठनों का कहना है कि इससे असम समझौता 1985 के प्रावधान निरस्त हो जाएंगे, जिसमें बिना धार्मिक भेदभाव के अवैध शरणार्थियों को वापस भेजे जाने की अंतिम तिथि 24 मार्च 1971 तय है.

इस बीच प्रभावशाली पूर्वोत्तर छात्र संगठन (नेसो) ने क्षेत्र में दस दिसम्बर को 11 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध शरणार्थी नहीं माना जाएगा बल्कि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

पढ़ें- CAB को लेकर असम में विरोध-प्रदर्शन जारी, सीएम सोनोवाल को दिखाया काला झंडा

यह विधेयक 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का चुनावी वादा था.

भाजपा नीत राजग सरकार ने अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया था और वहां पारित करा लिया था. लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में प्रदर्शन की आशंका से उसने इसे राज्यसभा में पेश नहीं किया था.

पिछली लोकसभा के भंग होने के बाद विधेयक की मियाद भी खत्म हो गयी थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL49
CAB-LS-INTRODUCTION
Citizenship (Amendment) Bill to be tabled in LS for passage on Monday
         New Delhi, Dec 8 (PTI) Union Home Minister Amit Shah on Monday will introduce in the Lok Sabha the Citizenship (Amendment) Bill that seeks to grant Indian citizenship to non-Muslim refugees from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan escaping religious persecution there.
         In the afternoon, the home minister will introduce the Bill to amend the six-decade-old Citizenship Act and later in the day, it will be taken up for discussion and passage, according to the Lok Sabha's List of Business for Monday.
         The Bill has triggered widespread protests in northeastern states with a large section of people and organisations opposing the Bill, saying it will nullify the provisions of the Assam Accord of 1985, which fixed March 24, 1971, as the cut-off date for deportation of all illegal immigrants irrespective of religion.
         The influential North East Students' Organisation (NESO) calling an 11-hour bandh on December 10 in the region.
         Members of Hindu, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi and Christian communities, who have come from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan, till December31, 2014, facing religious persecution there will not be treated as illegal immigrants but given Indian citizenship, according to the Citizenship (Amendment) Bill (CAB), 2019.
         To assuage feelings of tribals of the Northeast, where many feel that permanent settlement of illegal immigrants will disturb the region's demography, the government has made provisions under which the Bill will not be applicable in the Inner Line Permit (ILP) regime areas and those tribal regions that are governed under the Sixth Schedule of the Constitution.
         "In Citizenship Act, in Section 2 in sub-section (i), in clause (b) the following proviso shall be inserted namely:- "provided that any person belonging to Hindu, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi or Christian community from Afghanistan, Bangladesh or Pakistan, who entered into India on or before the 31st day of December 2014 and who has been exempted by the central government by or under clause (c) of sub-section (2) of section 3 of the passport (Entry into India) Act, 1920 or from the application of the provisions of the Foreigners Act 1946 or any rule or order made thereunder shall not be treated as illegal migrants for the purposes of this Act," the Bill said.
         Such refugees will be given Indian citizenship after they have resided in India for five years (six years in CAB 2016), instead of 11 years earlier, it said.
         The Bill also proposes to give immunity to such refugees facing legal cases after being found illegal migrants.
         "On and from the date of commencement of the Citizenship (Amendment) Act, 2019, any proceeding pending against a person under this section in respect of illegal migration or citizenship shall stand abated on conferment of citizenship to him.
         "Provided that such person shall not be disqualified for making application for citizenship under this section on the ground that the proceeding pending against him and the central government or authority specified by it in this behalf shall not reject his application on that ground if he is otherwise found qualified for grant of citizenship under section," it said.
         The Bill also states: "Provided further that the person who makes the application for citizenship under this section shall not be deprived of his rights and privileges to which he was entitled on the date of receipt of his application on the ground of making such application".
         According to the proposed legislation, the amendment will not be applicable to the tribal areas of Assam, Meghalaya, Mizoram or Tripura as included in the Sixth Schedule to the Constitution and in the areas covered under The Inner Line, notified under the Bengal Eastern Frontier Regulation, 1873.
         The ILP regime is applicable in Arunachal Pradesh, Nagaland and Mizoram.
         The Bill also proposes to incorporate a sub-section (d) to Section 7, providing for cancellation of Overseas Citizen of India (OCI) registration where the OCI card-holder has violated any provision of the Citizenship Act or any other law in force.
         However, the cancellation order shall not be passed unless the OCI card-holder has been given a reasonable opportunity to be heard. This amendment was also proposed in the 2016.
         The Bill was an election promise of the BJP in the 2014 and 2019 Lok Sabha polls.
         The BJP-led NDA government had introduced the Bill in its previous tenure and got the Lok Sabha's approval. But it did not introduce it in the Rajya Sabha, apparently due to vehement protests in the Northeast.
         ThatBill lapsed following the dissolution of the last Lok Sabha. PTI ACB
ANB
ANB
12081538
NNNN
Last Updated : Dec 9, 2019, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.