ETV Bharat / bharat

चीन के खिलाफ हुए ताइवान के लोग, BJP नेता को मिला श्रेय !

बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा को ताइवान से समर्थन मिल रहा है. ताइवान के अलग-अलग शहरों में वहां के लोगों ने हाथ में पोस्टर लिए चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दिए. प्रदर्शन करने वालों ने इसका श्रेय तेजेंदर को दिया है. जानें पूरा मामला

लोगों ने दिखाये 'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है' पोस्टर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:02 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद दुनियाभर में सियासी परिदृश्य बदला है. चीन ने केंद्र सरकार के इस कदम का दबे सुर में विरोध किया. चीन-पाक की अपील पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) में बंद कमरे में वार्ता की गई. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में ताइवान के नागरिक चीन के खिलाफ सामने आ गए हैं.

दरअसल, भाजपा नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने रविवार को चार फोटो ट्वीट किए. इनमें देखा जा सकता है कि चार लोग 'ताइवान चीन का भाग नहीं है,' नारा लिखा हुआ पोस्टर दिखा रहे हैं.

माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम के पीछे बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा हैं. इसका मकसद चीन को सबक सिखाना है, इसलिए उसी के अंदाज में अभियान शुरू किया गया है. ताइवान के अलग-अलग शहरों में लोग अपने हाथों में 'ताइवान चीन का भाग नहीं है,' लिखा पोस्टर लिए चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दिए. इसमें नीचे सौजन्य @Tajinder Bagga लिखा है.

citzens protested against china etvbharat
ट्वीट सौ. @TajinderBagga

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने ताइवान के लोगों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. शेयर करते हुआ बग्गा ने लिखा कि चीन जिस भाषा में समझे उसे उसी भाषा में जवाब दो.

citzens protested against china etvbharat
लोगों ने दिखाये 'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है' पोस्टर

पढ़ें: देहरादून: सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद संदीप थापा का अंतिम संस्कार

'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है'
सभी पोस्टर पर एक ही संदेश लिखा था 'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है'. ताइवान के जिन लोगों ने यह हैंडबिल व पोस्टर लिया था. सभी ने चीन के विरोध में इस तरह के अभियान का श्रेय दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता को दिया.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद दुनियाभर में सियासी परिदृश्य बदला है. चीन ने केंद्र सरकार के इस कदम का दबे सुर में विरोध किया. चीन-पाक की अपील पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) में बंद कमरे में वार्ता की गई. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में ताइवान के नागरिक चीन के खिलाफ सामने आ गए हैं.

दरअसल, भाजपा नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने रविवार को चार फोटो ट्वीट किए. इनमें देखा जा सकता है कि चार लोग 'ताइवान चीन का भाग नहीं है,' नारा लिखा हुआ पोस्टर दिखा रहे हैं.

माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम के पीछे बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा हैं. इसका मकसद चीन को सबक सिखाना है, इसलिए उसी के अंदाज में अभियान शुरू किया गया है. ताइवान के अलग-अलग शहरों में लोग अपने हाथों में 'ताइवान चीन का भाग नहीं है,' लिखा पोस्टर लिए चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दिए. इसमें नीचे सौजन्य @Tajinder Bagga लिखा है.

citzens protested against china etvbharat
ट्वीट सौ. @TajinderBagga

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने ताइवान के लोगों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. शेयर करते हुआ बग्गा ने लिखा कि चीन जिस भाषा में समझे उसे उसी भाषा में जवाब दो.

citzens protested against china etvbharat
लोगों ने दिखाये 'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है' पोस्टर

पढ़ें: देहरादून: सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद संदीप थापा का अंतिम संस्कार

'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है'
सभी पोस्टर पर एक ही संदेश लिखा था 'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है'. ताइवान के जिन लोगों ने यह हैंडबिल व पोस्टर लिया था. सभी ने चीन के विरोध में इस तरह के अभियान का श्रेय दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता को दिया.

Intro:नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद जिस तरह दुनियाभर में सियासी परिदृश्य बदला है, भारत सरकार के इस कदम का दबे सुर में विरोध करने वाले देश के खिलाफ उसी के तरीके से भाजपा ने अभियान शुरू कर दिया है. Body:केंद्र सरकार इस फैसले का विरोध करने वाले पाकिस्तान के समर्थन में चीन सबसे पहले आगे आया था. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने रविवार को ताइवान के नागरिकों की मदद से चीन को सबक सिखाने के लिए उसी के अंदाज में अभियान शुरू किया है. रविवार को ताइवान के अलग-अलग शहरों में वहां के लोगों ने हाथ में पोस्टर लिए चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दिए.

सभी पोस्टर पर एक ही संदेश लिखा था " ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है". ताइवान के जिन लोगों ने यह हैंडबिल व पोस्टर लिया था, सभी ने चीन के विरोध में इस तरह के अभियान का श्रेय दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता को दिया . इसका जिक्र भी उन्होंने पोस्टर के नीचे किया था. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने ताइवान के लोगों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि चीन जिस भाषा में समझे उसे उसी भाषा मे जवाब दो. केंद्र सरकार द्वारा 370 अनुच्छेद को खत्म करने के अंदरूनी फैसले में जिस तरह चीन पाकिस्तान के समर्थन में उतर आया, अब ताइवान के लोगों द्वारा चीन को अपना दबदबा हटाने की मांग उसी मुखर का नतीज़ा है.

समाप्त, आशुतोष झा Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.