ETV Bharat / bharat

श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा अब सीआईएसएफ के हवाले - CISF took over security of Srinagar Airport

श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ ने संभाल ली है. अब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस के जिम्मे इस हवाईअड्डे की जिम्मेदारी थी. पढ़ें पूरी खबर...

श्रीनगर हवाई अड्डा
श्रीनगर हवाई अड्डा
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली. यूनिट की कमान वरिष्ठ कमांडेंट रैंक के अधिकारी के पास होगी.

बता दें कि पहले श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास थी.

यह घटनाक्रम इस हवाईअड्डे पर तैनात रहे एक पुलिस उपाधीक्षक के आतंकवादियों के साथ पकड़े जाने के छह सप्ताह बाद हुआ है.

अधिकारियों के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह की 11 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपे जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई थी.

सिंह को तब पकड़ा गया था, जब वह हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को घाटी से निकालकर चंडीगढ़ भेजने की कोशिश कर रहा था.

सीआईएसएफ ने हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए अपने 500 कर्मियों को तैनात किया है.

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी हवाईअड्डों और सरकारी प्रतिष्ठानों का सुरक्षा दायित्व संभालने वाली सीआईएसएफ श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को समग्र आतंकवाद रोधी सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.

पढ़ें : देविंदर सिंह के मामले में नया खुलासा, सीमापार से मिल रहा था पैसा

उन्होंने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डा सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे में रहने वाला 62वां हवाईअड्डा होगा.

हवाईअड्डा निदेशक संतोष ढोके ने प्रतिष्ठान की रस्मी चाबी सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा) एम.ए. गणपति को सौंपी, जिसकी रखवाली अब तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ में थी.

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली. यूनिट की कमान वरिष्ठ कमांडेंट रैंक के अधिकारी के पास होगी.

बता दें कि पहले श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास थी.

यह घटनाक्रम इस हवाईअड्डे पर तैनात रहे एक पुलिस उपाधीक्षक के आतंकवादियों के साथ पकड़े जाने के छह सप्ताह बाद हुआ है.

अधिकारियों के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह की 11 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपे जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई थी.

सिंह को तब पकड़ा गया था, जब वह हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को घाटी से निकालकर चंडीगढ़ भेजने की कोशिश कर रहा था.

सीआईएसएफ ने हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए अपने 500 कर्मियों को तैनात किया है.

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी हवाईअड्डों और सरकारी प्रतिष्ठानों का सुरक्षा दायित्व संभालने वाली सीआईएसएफ श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को समग्र आतंकवाद रोधी सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.

पढ़ें : देविंदर सिंह के मामले में नया खुलासा, सीमापार से मिल रहा था पैसा

उन्होंने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डा सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे में रहने वाला 62वां हवाईअड्डा होगा.

हवाईअड्डा निदेशक संतोष ढोके ने प्रतिष्ठान की रस्मी चाबी सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा) एम.ए. गणपति को सौंपी, जिसकी रखवाली अब तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ में थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.