नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पिछले 24 घंटे में अपने कर्मियों के बीच कोविड-19 के 20 नए मामलों की पुष्टि की है. इनमें से 18 कर्मी दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात थे.
वहीं दो मामलों की पुष्टि हिमाचल प्रदेश के एनटीपीसी कोल्डम इकाई और चंडीगढ़ के पंजाब और हरियाणा सचिवालय से हुई है.
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे की इकाई से सकारात्मक पाए गए सभी 18 कर्मियों को संगरोध में रखा गया था.
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जिन कर्मियों को संक्रमित पाया गया, वह ड्यूटी पर नहीं थे. उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उचित उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीआईएसएफ के अनुसार बल में कोरोना के 78 सक्रिय मामले हैं. वहीं 132 कर्मचारी अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं.
वायरस से संक्रमित 78 सीआईएसएफ कर्मियों में से 54 दिल्ली, 12 मुंबई, चार झारखंड, तीन कोलकाता, दो चेन्नईं और एक-एक हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में तैनात थे. इनमें से अब तक तीन की मौत हो चुकी है.
न्यूनतम स्पर्श नीति के तहत सीआईएसएफ के जवान हवाई अड्डों पर यात्रियों के संपर्क में आए बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
बता दें कि 1.62 लाख से अधिक मजबूत सीआईएसएफ अर्धसैनिक बल को परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों और विरासत स्मारकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है.