ETV Bharat / bharat

गर्मी से बचने के लिए कुछ ऐसा कर रहे हैं बंदर, देखें वीडियो - पर्यटकों को आकर्षित करते बंदर

कर्नाटक के चंद्रवल्ली में बंदरों का उत्पात देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे. वो भी इधर-उधर कूदते नहीं हैं, बल्कि सीधे तालाब में करतब दिखाते मिल जाएंगे.

करतब करते बंदर
author img

By

Published : May 11, 2019, 3:28 PM IST

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिल रहा है. तालाब में कूदते बंदर को देखकर आप भी कह उठेंगे, आखिर ये क्या कर रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए बार-बार कूद रहे हैं या फिर यूं ही उत्पात मचा रहे हैं.

यहां चंद्रवल्ली में एक गुफा है. यह दृश्य वहीं का है. यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.

पढ़ें- शिकारी और पूर्व विद्रोही बने जंगली जानवरों के तारणहार

आप वीडियो में देख सकते हैं कि यहां के बंदर अपने बच्चों को पीठ पर बैठा कर तैरना सिखा रहे हैं. ये बंदर पानी में तैरने के साथ साथ चट्टानों के ऊपर से भी कूदते हैं.

गौरतलब यह है कि यहां के बंदर भले ही शरारतें करते हों, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाते.

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिल रहा है. तालाब में कूदते बंदर को देखकर आप भी कह उठेंगे, आखिर ये क्या कर रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए बार-बार कूद रहे हैं या फिर यूं ही उत्पात मचा रहे हैं.

यहां चंद्रवल्ली में एक गुफा है. यह दृश्य वहीं का है. यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.

पढ़ें- शिकारी और पूर्व विद्रोही बने जंगली जानवरों के तारणहार

आप वीडियो में देख सकते हैं कि यहां के बंदर अपने बच्चों को पीठ पर बैठा कर तैरना सिखा रहे हैं. ये बंदर पानी में तैरने के साथ साथ चट्टानों के ऊपर से भी कूदते हैं.

गौरतलब यह है कि यहां के बंदर भले ही शरारतें करते हों, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाते.

Intro:Body:



Monkeys grab tourists' attention by their swimming stunts



Chitradurga: Kotenadu Chitradurga is one of the most important tourist spot in the Karnataka state. The Chandravalli Cave in the same district is very ancient. Here naughty monkeys give free entertainment to tourists by their mischievousness.



People, animals, birds are facing problems by heavy sunlight in the district. To comeout from sunlight effect here monkeys are busy in swimming in the Chandravalli lake. Their swimming stunts attracting tourists everyday.



They also teach swimming to their babies by put them on their backs. They are also expertise in swim holding breath at under water. They even jump from the top of the rocks like what swimmers do.



They do mischievousness but do not harm any tourists.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.