पटना : बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. चिराग पासवान ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर इस बार साहब लालू प्रसाद प्रसाद की शरण में न चले जाएं.
चिराग पासवान ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछली बार लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू यादव जी के शरण में ना चले जाएं साहब.'
-
पिछली बार आदरणीय @laluprasadrjd जी के आशीर्वाद से आदरणीय @NitishKumar जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए।इस बार कहीं आदरणीय @narendramodi जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय @laluprasadrjd जी के शरण में ना चले जाएँ साहब।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछली बार आदरणीय @laluprasadrjd जी के आशीर्वाद से आदरणीय @NitishKumar जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए।इस बार कहीं आदरणीय @narendramodi जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय @laluprasadrjd जी के शरण में ना चले जाएँ साहब।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020पिछली बार आदरणीय @laluprasadrjd जी के आशीर्वाद से आदरणीय @NitishKumar जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए।इस बार कहीं आदरणीय @narendramodi जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय @laluprasadrjd जी के शरण में ना चले जाएँ साहब।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020
चिराग ने आगे लिखा- 'नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है. आज नीतीश को 121 सीटें चाहिए थी, वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू प्रसाद के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को.'