पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू का खेल बिगाड़ने में जुटे चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का फिर से बिहार का सीएम बनना असंभव होगा. चिराग ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़ आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने मुंगेर में हुई हिंसा को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
'नीतीश कुमार जेल की सलाखों के पीछे होंगे'
चिराग ने कहा, 'सात निश्चय' घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. चिंता तब और बढ़ जाती है जब सात निश्चय पार्ट-2 लाने की बात की जाती है, पहले ये तो बताइए कि सात निश्चय पार्ट-1 में जो वादे किए गए क्या आपने उन्हें पूरा किया? पिछले दिनों उन्होंने अपनी एक जनसभा में कहा था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाएगी और नीतीश कुमार जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
चिराग की बड़ी बातें-
- सत्ता का इतना मोह है कि नीतीश कुमार कुर्सी खाली नहीं कर रहे है.
- मेरे पिता के देहांत का अभी एक महीना भी नहीं हुआ, वे मुझ पर निजी हमले कर रहे हैं.
- नीतीश कुमार मुझसे किसी भी मुद्दे पर सावर्जनिक चर्चा कर सकते है.
- विकास के मुद्दे पर ही चुनाव होना चाहिए
- लोजपा बीजेपी के प्रति निष्ठावान रहेगी.
- मुंगेर कांड में नीतीश के आदेश पर चलाई गई गोली
- आयकर विभाग के छापे से परेशान हैं नीतीश कुमार
- सात निश्चय में जांच से घबरा गए हैं नीतीश कुमार
- शराब तस्करों के लिए चिंतित रहते हैं नीतीश कुमार
- पैसे का लेन-देन के बिना बिहार में शराब बेचना संभव नहीं
- 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं इस लिए जमा कर रहे हैं पैसा
- निजी हमले से खुद को कमजोर दिखाते हैं मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री से क्यों नहीं पूछते की पापा के आखिरी दिनों में क्यों कोई नहीं मिल पा रहा था
- जब तबीयत खराब थी, तो कभी देखने नहीं आए