उदयपुर : डबोक हवाई अड्डे पर मंगलवार कोन भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर चिनूक को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि चिनूक अभ्यास कर रहा था. इसी दौरान उसमें इंधन की कमी आ गई, जिसके चलते उसने उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की.
कुछ ही देर बाद इंधन भरवा कर चिनूके ने एक बार फिर उड़ान भर दी.
बता दें कि चिनूक को भारतीय सेना ने मार्च 2019 में अपने बेड़े में शामिल किया था. इसके बाद से भारतीय वायु सेना का हवाई बेड़ा और अधिक मजबूत हो गया था. चिनूक हर परिस्थिति में उड़ने में सक्षम है, इसके साथ ही इसमें भारी गोला बारूद और हथियारों को रखने की भी क्षमता है.
पढ़ें-भारतीय वायुसेना में शामिल हुए 4 चिनूक हेलीकॉप्टर, IAF की बढ़ेगी ताकत