ETV Bharat / bharat

LoC पर गोलाबारी से बढ़ा तनाव, चीन ने भारत-पाकिस्तान से धैर्य बरतने की अपील की

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 7:44 PM IST

एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी जारी है. चीन ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए धैर्य बरतें.

etvbharat
डिजाइन फोटो

बीजिंग : चीन ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए धैर्य बरतें. इस तरह की खबरें हैं कि नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर की सेना गोलीबारी कर रही है.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीओके के अंदर गांवों में तोप और मोर्टार तैनात कर भारत में नागरिक आबादी को निशाना बना रहा है.

पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में उसके दो सैनिक मारे गए.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने संबंधित रिपोर्ट देखी और हम स्थिति को देख रहे हैं.'

etvbharat
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुंग

उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान दोनों का पड़ोसी होने के नाते हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि कार्रवाई करने में धैर्य बरतें जिससे तनाव नहीं बढ़े, वार्ता के माध्यम से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करें और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखें.'

बीजिंग : चीन ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए धैर्य बरतें. इस तरह की खबरें हैं कि नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर की सेना गोलीबारी कर रही है.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीओके के अंदर गांवों में तोप और मोर्टार तैनात कर भारत में नागरिक आबादी को निशाना बना रहा है.

पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में उसके दो सैनिक मारे गए.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने संबंधित रिपोर्ट देखी और हम स्थिति को देख रहे हैं.'

etvbharat
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुंग

उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान दोनों का पड़ोसी होने के नाते हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि कार्रवाई करने में धैर्य बरतें जिससे तनाव नहीं बढ़े, वार्ता के माध्यम से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करें और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखें.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.BEIJING FES21
CHINA-INDIA-PAK
China calls for restraint as India, Pak troops exchange fire along LOC
By K J M Varma
         Beijing, Dec 27 (PTI) China on Friday urged India and Pakistan to exercise restraint and refrain from taking action to escalate tensions, amid reports of incidents of exchange of fire by the armies on both sides along the Line of Control (LOC).
         A junior commissioned officer of the army and a woman were killed on Wednesday in unprovoked firing during ceasefire violation by Pakistani troops along the LoC in Uri sector of Jammu and Kashmir, defence sources said, adding that Pakistan was targeting civilian population in India with vengeance from gun and mortar positions deployed and inside villages in PoK.
         The Pakistan Army on Thursday claimed that two of its soldiers were killed in unprovoked firing by the Indian troops along the LOC.
         We noted the relevant reports and we are following the situation, Chinese Foreign Ministry spokesman Geng Shuang told a media briefing.
         As neighbour to both India and Pakistan, we call on both sides to exercise restraint and refrain from taking actions that will escalate tensions, peacefully resolve disputes through dialogue and jointly maintain regional peace and stability, he said. PTI KJV
RS
12271451
NNNN
Last Updated : Dec 27, 2019, 7:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.