श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक स्कूल खुल जाएंगे.
मीडिया से कहा कि कश्मीर घाटी में स्कूल सप्ताहांत बाद खुलेंगे, जबकि सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया. धीरे-धीरे करके सभी स्कूल खुलेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही सार्वजनिक परिवहन सेवा को चालू किया जाएगा. मोबाइल-इंटरनेट सुविधा धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से बहाल की जाएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए सुब्रह्मण्यन ने सार्वजनिक परिवहन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 22 जिलों में से 12 जिलों में परिवहन सुचारु है, जबकि 5 जिलों में कुछ पाबंदिया जारी हैं. सरकार जल्द से जल्द हालात सामान्य करने की दिशा में प्रयास कर रही है. साथ ही सुरक्षा बल आतंकियों को हमले करने का कोई मौका नहीं देगी.
श्रीनगर में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे.
सुब्रह्मण्यन ने कहा कि प्रशासन की पहल से आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई. उन्होंने कहा कि पाबंदियों के दौरान किसी की जान नहीं गई है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में पिछले दस दिनों में किसी की भी जान नहीं गई है.