पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा के मध्यावधि चुनावों की आशंकाओं को बुधवार को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
गोवा विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2022 में खत्म हो रहा है.
गोवा में मध्यावधि चुनावों की आशंका से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समय पूर्व चुनाव कराने की कोई वजह नहीं है.
उन्होंने कहा, राज्य और केंद्र की भाजपा सरकारें गोवा में कई विकास परक कामों का क्रियान्वयन कर रही हैं. कुछ परियोजनाएं अगले कुछ दिनों में पूरी हो जाएंगी.
सावंत ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है और स्थिर है.
राज्य में अगली सरकार भी भाजपा की ही बनने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हमें समय पूर्व चुनाव में जाने की जरूरत नहीं है. हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और सही समय पर चुनाव के लिए जाएंगे.
पढ़ें :- गोवा की महिला को धोखा देने के आरोप में दिल्ली से दो अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
गोवा में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था, जिसके बाद भाजपा ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी.
कैंसर के कारण 17 मार्च 2019 को पर्रिकर का निधन हो गया था, जिसके बाद सावंत ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.