ETV Bharat / bharat

हरियाणा : विश्व हिंदी परिषद के दबाव के बाद मेवात दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर - दलित उत्पीड़न

हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में स्थित मेवात (नूह) में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन और दलित उत्पीड़न की हो रही घटनाएं हो रही हैं लेकिन फिर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है. वहीं विश्व हिंदू परिषद के बढ़ते दबाव के कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेवत का दौरा किया.

CHIEF MINISTER MANOHAR LAL KHATTAR
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 11:01 PM IST

चंदीगढ़ : हरियाणा के मेवात (नूह) में दलित उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर विश्व हिंदी परिषद लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. इस बात को लेकर आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेवात के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा की और पीड़ित हिंदू परिवार और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. वहीं यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, विश्व हिंदू परिषद ने अब बीजेपी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कई चौंकाने वाली बात सामने आई थी. मेवात के कुल 500 गांव में से 103 गांव के हिंदू विहीन होने और 84 गांव में 4 से कम हिंदू परिवार होने की बात कही गई थी.

विश्व हिंदी परिषद के बाद मुख्यमंत्री का दौरा

विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के मुताबिक उस वक्त मुख्यमंत्री ने जांच कराने का आश्वासन दिया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. सूत्रों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के साथ हरियाणा सरकार के बीच खराब होते हालात और विश्व हिंदू परिषद के आक्रामक होते रवैए को देखते हुए पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और इस मामले में ठोस कदम उठाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने दौरा किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन

इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और पीड़ित हिंदू परिवारों के हालात जाने. हालांकि, विश्व हिंदू परिषद का कोई भी नेता मुख्यमंत्री के मेवात दौरे के दौरान मिलने नहीं आया, लेकिन परिषद लगातार यह बात जरूर कह रही है कि मेवात में हुई घटनाओं के लिए सीधे तौर पर हरियाणा सरकार जिम्मेदार है.

पढ़ें :- नूंह का दौरा करेंगे सीएम खट्टर, जिले में बिगड़ते हालात को लेकर होगी चर्चा !

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जो मेवात के हालात है उस पर पार्टी और सरकार की नजर है. पार्टी और सरकार वहां के हालात के अनुकूल जो भी उपयोगी है किया जाएगा. इन बातों को लेकर सरकार काम कर रही है. यह आंतरिक मामला है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मेवात गए हैं, लोगों से मिलने और उसके बाद देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.

वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र जैन ने बताया के हरियाणा का मेवात 1947 के बाद से ही दोजक बना हुआ था. यहां लड़कियों-महिलाओं का बलात्कार होता रहा है. बता दें कि नई दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर हरियाणा में साल 2005 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों को काटकर मेवात जिले का गठन किया था लेकिन 2016 में खट्टर सरकार ने जिले का नाम बदलकर नूह कर दिया.

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2018 विधानसभा चुनाव का ऑडियो वायरल

हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में स्थित यह जिला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है क्योंकि वहां पर होने की बात कही गई थी विश्व हिंदू परिषद लगातार यह आरोप लगा रही है कि एक साजिश के तहत बहुत संख्या को को अल्पसंख्यक बना दिया गया है और मेवात में देश विरोधी गतिविधियां चल रही हैं और

चंदीगढ़ : हरियाणा के मेवात (नूह) में दलित उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर विश्व हिंदी परिषद लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. इस बात को लेकर आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेवात के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा की और पीड़ित हिंदू परिवार और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. वहीं यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, विश्व हिंदू परिषद ने अब बीजेपी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कई चौंकाने वाली बात सामने आई थी. मेवात के कुल 500 गांव में से 103 गांव के हिंदू विहीन होने और 84 गांव में 4 से कम हिंदू परिवार होने की बात कही गई थी.

विश्व हिंदी परिषद के बाद मुख्यमंत्री का दौरा

विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के मुताबिक उस वक्त मुख्यमंत्री ने जांच कराने का आश्वासन दिया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. सूत्रों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के साथ हरियाणा सरकार के बीच खराब होते हालात और विश्व हिंदू परिषद के आक्रामक होते रवैए को देखते हुए पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और इस मामले में ठोस कदम उठाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने दौरा किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन

इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और पीड़ित हिंदू परिवारों के हालात जाने. हालांकि, विश्व हिंदू परिषद का कोई भी नेता मुख्यमंत्री के मेवात दौरे के दौरान मिलने नहीं आया, लेकिन परिषद लगातार यह बात जरूर कह रही है कि मेवात में हुई घटनाओं के लिए सीधे तौर पर हरियाणा सरकार जिम्मेदार है.

पढ़ें :- नूंह का दौरा करेंगे सीएम खट्टर, जिले में बिगड़ते हालात को लेकर होगी चर्चा !

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जो मेवात के हालात है उस पर पार्टी और सरकार की नजर है. पार्टी और सरकार वहां के हालात के अनुकूल जो भी उपयोगी है किया जाएगा. इन बातों को लेकर सरकार काम कर रही है. यह आंतरिक मामला है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मेवात गए हैं, लोगों से मिलने और उसके बाद देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.

वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र जैन ने बताया के हरियाणा का मेवात 1947 के बाद से ही दोजक बना हुआ था. यहां लड़कियों-महिलाओं का बलात्कार होता रहा है. बता दें कि नई दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर दूर हरियाणा में साल 2005 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों को काटकर मेवात जिले का गठन किया था लेकिन 2016 में खट्टर सरकार ने जिले का नाम बदलकर नूह कर दिया.

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2018 विधानसभा चुनाव का ऑडियो वायरल

हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में स्थित यह जिला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है क्योंकि वहां पर होने की बात कही गई थी विश्व हिंदू परिषद लगातार यह आरोप लगा रही है कि एक साजिश के तहत बहुत संख्या को को अल्पसंख्यक बना दिया गया है और मेवात में देश विरोधी गतिविधियां चल रही हैं और

Last Updated : Jun 16, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.