हैदराबाद: चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरे सामने आ रही हैं. इस बीच तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार ने इन फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
बता दें, एक वायरल वीडियो में सोमवार रात को जगतियाल में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कथित तौर पर ऑटोरिक्शा में बिना सुरक्षा के ले जाते हुए दिखाया गया है.
पढ़ें: मोदी सरकार की स्कीम को सीरियल में दिखाने पर EC ने ठहराया आरोपी
कुमार ने कहा कि ये ईवीएम एक डमी उपकरण थे. इन्हें तहसीलदार के कार्यालय से गोदाम ले जाया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने से मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना को बल मिला है.
आपको बता दें, जगतियाल, निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. यहां 11 अप्रैल को मतदान हो चुका है. इस संबंध में कुमार ने कहा कि आयोग के पास फर्जी खबर चलाने के लिए दोषी पाई जाने वाली पार्टियों या व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के कानूनी प्रावधान हैं.