ETV Bharat / bharat

तमिलभाषी एक हो जाएं तो सभी मानेंगे भाषा की महानता को: चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एक ट्वीट कर सभी तमिल भाषियों को एक होने की बात करते हुए कहा कि अगर तमिलभाषी एक हो जाएं तो सभी भाषा की महानता को मानेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:09 AM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि अगर तमिलभाषी लोग एक हो जाएं तो सभी तमिल भाषा और संस्कृति की महानता को स्वीकार करेंगे.

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में कहा था कि देश की विभिन्न भाषाएं उसके उदार एवं लोकतांत्रिक समाज की अहम पहचान है.

मोदी ने भाषाई विविधता के महत्व को ऐसे वक्त रेखांकित किया जब गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी को एक भाषा बनाने की वकालत की थी. इस बयान के लिए शाह को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

ETV BHARAT
पी. चिदंबरम का ट्वीट

पढ़ें:अमेरिका से हफ्ते भर बाद लौटे PM मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'अगर तमिलभाषी एकजुट हो जाएं और एक सुर में बोलें तो हर व्यक्ति तमिल भाषा और संस्कृति की महानता को स्वीकार करेगा.'

गौरतलब है कि मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन में तमिल विचारक कनियान का उल्लेख भी किया था.

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि अगर तमिलभाषी लोग एक हो जाएं तो सभी तमिल भाषा और संस्कृति की महानता को स्वीकार करेंगे.

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में कहा था कि देश की विभिन्न भाषाएं उसके उदार एवं लोकतांत्रिक समाज की अहम पहचान है.

मोदी ने भाषाई विविधता के महत्व को ऐसे वक्त रेखांकित किया जब गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी को एक भाषा बनाने की वकालत की थी. इस बयान के लिए शाह को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

ETV BHARAT
पी. चिदंबरम का ट्वीट

पढ़ें:अमेरिका से हफ्ते भर बाद लौटे PM मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'अगर तमिलभाषी एकजुट हो जाएं और एक सुर में बोलें तो हर व्यक्ति तमिल भाषा और संस्कृति की महानता को स्वीकार करेगा.'

गौरतलब है कि मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन में तमिल विचारक कनियान का उल्लेख भी किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL2
CHIDAMBARAM-TAMIL
If Tamil people united, everyone will acknowledge greatness of their language: Chidambaram


'
         New Delhi, Sep 29 (PTI) Senior Congress leader P Chidambaram, who is lodged in Tihar Jail in connection with the INX Media case, on Sunday said that if the Tamil people are united and speak in one voice, everyone will acknowledge the greatness of their language and culture.
         His remarks come days after Prime Minister Narendra Modi, at the Howdy Modi event in the US, had said the country's various languages are an important identity of its liberal and democratic society.
         Modi had highlighted the importance of linguistic diversity at a time when Home Minister Amit Shah pitched for Hindi as a common language, which drew flak from Opposition parties.
         However, Shah had later clarified that he never asked for imposition of Hindi over native languages in the country but advocated its use as the second language.
         Chidambaram asked his family to tweet: "If the Tamil people are united and speak in one voice, everyone will acknowledge the greatness of Tamil language and culture."
         Modi in his UNGA speech on Friday had also invoked famous Tamil philosopher Kaniyan Pungundranar. PTI ASK

DV
DV
09291027
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.