ETV Bharat / bharat

जेटली पर चिदंबरम का पलटवार, कहा- उनसे और उम्मीद भी क्या करें ? - कांग्रेस

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अरुण जेटली पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा 'आप उनसे और क्या उम्मीद करेंगे?'

प्रेस वार्ता में पी चिदंबरम और अन्य कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:14 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि 'आप उनसे और क्या उम्मीद करेंगे?' यह बयान जेटली के उस हमले पर आया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी खतरनाक वादे करते हैं.

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र जारी किए जाने के बादएक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि भाजपा हमेशा नौकरियों, किसानों के संकट, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जैसे मुद्दों से भागती रही है. इन विषयों पर बात करना बीजेपी ने कभी जरुरी नहीं समझा. इन सभी मुद्दों पर सिर्फ एक सक्षम और बुद्धिमान सरकार ही काम कर सकती है.

कांग्रेस नेताओं की प्रेस वार्ता

उन्होंने यह भी कहा कि भारत विकास की स्थिति में है और इसमें महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के प्रयास की पर्याप्त क्षमता है.

उनका कहना है कि कांग्रेस ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए लेकिन ये लक्ष्य बुद्धिमान और सक्षम सरकार द्वारा प्राप्त किए जा सकते हैं.'

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि 'आप उनसे और क्या उम्मीद करेंगे?' यह बयान जेटली के उस हमले पर आया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी खतरनाक वादे करते हैं.

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र जारी किए जाने के बादएक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि भाजपा हमेशा नौकरियों, किसानों के संकट, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जैसे मुद्दों से भागती रही है. इन विषयों पर बात करना बीजेपी ने कभी जरुरी नहीं समझा. इन सभी मुद्दों पर सिर्फ एक सक्षम और बुद्धिमान सरकार ही काम कर सकती है.

कांग्रेस नेताओं की प्रेस वार्ता

उन्होंने यह भी कहा कि भारत विकास की स्थिति में है और इसमें महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के प्रयास की पर्याप्त क्षमता है.

उनका कहना है कि कांग्रेस ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए लेकिन ये लक्ष्य बुद्धिमान और सक्षम सरकार द्वारा प्राप्त किए जा सकते हैं.'

Intro:New Delhi: Soon after the Finance Minister Arun Jaitley attacked Congress by saying that the Rahul Gandhi makes "unimplementable and dangerous promises", Congress leader and former finance minister P Chidambaram replied to his comment, "what else would you expect from him?"


Body:While addressing a press conference, he said, "I conceive that it is unimplementable by BJP government. BJP won't answer why Prime Minister do not touch upon the subjects of jobs, farmers distress, women and children's security, the neglect of public educational and healthcare institutions. Why would they conceive that it is implantable. It is implantable by competent and wise government."


Conclusion:He also said that India is in a state of development and it has enough capacity to attempt ambitious programmes. "Congress set ambitious goals but these goals are achievable by wise and competent government."
Last Updated : Apr 3, 2019, 12:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.