ETV Bharat / bharat

INX मीडिया मामला : चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्रोन बीमारी के चलते उनके वकील ने इलाज कराने के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत की इजाजत मांगी थी. चिदंबरम की इस जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर लिया है. पढ़ें विस्तार से...

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 3:19 PM IST

चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका हुई खारिज

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली HC ने कहा कि सांसदों और मंत्रियों का इलाज एम्स में होता है. वहां क्या समस्या है. हजारों कैदी रोजाना बीमार पड़ते हैं.

हाईकोर्ट ने एम्स अस्पताल को दिया निर्देश
बता दें कि हाईकोर्ट ने एम्स अस्पताल को निर्देश दिया कि वो चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार करने के लिए आज ही एक मेडिकल बोर्ड का गठन करें.

चिदंबरम का इलाज करने वाले डॉक्टर को करें शामिल
कोर्ट ने कहा कि उस मेडिकल बोर्ड में चिदंबरम का इलाज करने वाले डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी को भी शामिल करें.

मेडिकल बोर्ड करे चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार
कोर्ट ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मेडिकल बोर्ड आज शाम को सात बजे चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार करे. कोर्ट ने एम्स को कल दो बजे तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज

चिदंबरम को क्रोन बीमारी
सुनवाई के दौरान चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को क्रोन बीमारी है और इस बात की संभावना है कि ये बीमारी कैंसर में तब्दील होने की आशंका है.

सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को तीन दिन की अंतरिम जमानत दी जाए ताकि वे हैदराबाद में अपने डॉक्टर से इलाज करा सकें.

पढ़ेंः चिदंबरम ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत की गुहार लगाई

चिदंबरम ने खराब स्वास्थ्य को बनाया था आधार
चिदंबरम ने अंतरिम जमानत के लिए अपने खराब स्वास्थ्य को आधार बनाया था. चिदंबरम फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. पिछले 30 अक्टूबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

चिदंबरम ने की नियमित जमानत याचिका दायर
गौरतलब है कि चिदंबरम ने हाईकोर्ट में अपनी नियमित जमानत याचिका भी दायर की है. नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 4 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ईडी हिरासत में भेजने का दिया था आदेश
सीबीआई के मामले में चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. पिछले 17 अक्टूबर को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया डील के सीबीआई से जुड़े मामले में पिछले 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया था दर्ज
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में गड़बड़ी की गई.

इसके बाद ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली HC ने कहा कि सांसदों और मंत्रियों का इलाज एम्स में होता है. वहां क्या समस्या है. हजारों कैदी रोजाना बीमार पड़ते हैं.

हाईकोर्ट ने एम्स अस्पताल को दिया निर्देश
बता दें कि हाईकोर्ट ने एम्स अस्पताल को निर्देश दिया कि वो चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार करने के लिए आज ही एक मेडिकल बोर्ड का गठन करें.

चिदंबरम का इलाज करने वाले डॉक्टर को करें शामिल
कोर्ट ने कहा कि उस मेडिकल बोर्ड में चिदंबरम का इलाज करने वाले डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी को भी शामिल करें.

मेडिकल बोर्ड करे चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार
कोर्ट ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मेडिकल बोर्ड आज शाम को सात बजे चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार करे. कोर्ट ने एम्स को कल दो बजे तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज

चिदंबरम को क्रोन बीमारी
सुनवाई के दौरान चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को क्रोन बीमारी है और इस बात की संभावना है कि ये बीमारी कैंसर में तब्दील होने की आशंका है.

सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को तीन दिन की अंतरिम जमानत दी जाए ताकि वे हैदराबाद में अपने डॉक्टर से इलाज करा सकें.

पढ़ेंः चिदंबरम ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत की गुहार लगाई

चिदंबरम ने खराब स्वास्थ्य को बनाया था आधार
चिदंबरम ने अंतरिम जमानत के लिए अपने खराब स्वास्थ्य को आधार बनाया था. चिदंबरम फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. पिछले 30 अक्टूबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

चिदंबरम ने की नियमित जमानत याचिका दायर
गौरतलब है कि चिदंबरम ने हाईकोर्ट में अपनी नियमित जमानत याचिका भी दायर की है. नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 4 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ईडी हिरासत में भेजने का दिया था आदेश
सीबीआई के मामले में चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. पिछले 17 अक्टूबर को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया डील के सीबीआई से जुड़े मामले में पिछले 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया था दर्ज
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में गड़बड़ी की गई.

इसके बाद ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

Intro:नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सांसदों और मंत्रियों का इलाज एम्स में होता है। वहां क्या समस्या है। हजारों कैदी रोजाना बीमार पड़ते हैं।



Body:हाईकोर्ट ने एम्स अस्पताल को निर्देश दिया कि वो चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार करने के लिए आज ही एक मेडिकल बोर्ड का गठन करे। कोर्ट ने कहा कि उस मेडिकल बोर्ड में चिदंबरम का इलाज करनेवाले डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी को भी शामिल करें। कोर्ट ने कहा कि मेडिकल बोर्ड आज शाम को 7 बजे चिदंबरम के स्वास्थ्य पर विचार करे। कोर्ट ने एम्स से कल दो बजे तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
सुनवाई के दौरान चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को क्रोन बीमारी है और इस बात की संभावना है कि ये बीमारी कैंसर में तब्दील होने की आशंका है। सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को तीन दिन की अंतरिम जमानत दी जाए ताकि वे हैदराबाद में अपने डॉक्टर से इलाज करवा सकें।
चिदंबरम ने अंतरिम जमानत के लिए अपने खराब स्वास्थ्य को आधार बनाया था। चिदंबरम फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। पिछले 30 अक्टूबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
चिदंबरम ने हाईकोर्ट में अपनी नियमित जमानत याचिका भी दायर की है। नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 4 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
सीबीआई के मामले में चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पिछले 17 अक्टूबर को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। 
चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया डील के सीबीआई से जुड़े मामले में पिछले 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। 


Conclusion:आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में गड़बड़ी की गई । इसके बाद ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.