नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित देश की सबसे लंबी सुरंग चेनानी नाशरी का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया जाएगा. यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हमारी विनम्र श्रद्धाजंलि है. कश्मीर के लिए उनकी लड़ाई एक राष्ट्र-एक ध्वज ने राष्ट्रीय एकीकरण में बहुत योगदान दिया.
गडकरी ने कहा कि इस 9.28 किलोमीटर लंबी सुरंग का उद्धाटन दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था.
बता दें, चेनानी नाशरी सुरंग देश की ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया की सबसे लंबी सुरंग है.
गौरतलब है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भारतीय जनता पार्टी से पुराना नाता है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री थे और देश में सबसे पहले मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नेता भी वही थे.
मुखर्जी ने 1951 में कांग्रेस का दामन छोड़ कर जनसंघ पार्टी की स्थापना की. आगे चलकर जनसंघ पार्टी से ही भारतीय जनता पार्टी का उदय हुआ.
पढ़ें : गडकरी ने पेश किया गाय के गोबर से बना साबुन, बांस की बोतलें
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कश्मीर से भी गहरा नाता है. उन्होंने हमेशा कश्मीर में लागू नियम कानून का विरोध किया. इनका कहना था, एक राष्ट्र का एक ध्वज हो.