ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: गांव में अचानक घुसा चीता, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

author img

By

Published : May 1, 2019, 3:36 PM IST

कोप्पल जिले के गंगावती गांव में मंगलवार को अचानक से चीता घुस आया और कुत्ते पर हमला कर दिया. देखें वायरल वीडियो......

चीते ने किया कुत्ते पर हमला.

बैंगलुरु: कर्नाटक के कोप्पल जिले में मंगलवार रात एक चीता ब्रिट्स यूनिट में अचानक ही घुस गया. फिर वहां बैठे एक कुत्ते पर अचानक हमला करते हुए उसे अपने साथ ले भागा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है.

पढ़ें: बंगाल : हर पोलिंग बूथ पर तैनात होगी केंद्रीय सुरक्षा बल, राज्य पुलिस की NO एंट्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले चीता दबे पांव गांव के अंदर घुसता है, फिर थोड़ी देर रुककर अचानक वहां सोए हुए कुत्ते पर हमला करता है और उसे घसीटते हुए बाहर निकल जाता है.

देखें वीडियो.

इस घटना से स्थानीय लोग भयभीत हैं. उनकी शिकायत है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन वन विभाग इसे लेकर कोई कार्रवई नहीं करता है.

बैंगलुरु: कर्नाटक के कोप्पल जिले में मंगलवार रात एक चीता ब्रिट्स यूनिट में अचानक ही घुस गया. फिर वहां बैठे एक कुत्ते पर अचानक हमला करते हुए उसे अपने साथ ले भागा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है.

पढ़ें: बंगाल : हर पोलिंग बूथ पर तैनात होगी केंद्रीय सुरक्षा बल, राज्य पुलिस की NO एंट्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले चीता दबे पांव गांव के अंदर घुसता है, फिर थोड़ी देर रुककर अचानक वहां सोए हुए कुत्ते पर हमला करता है और उसे घसीटते हुए बाहर निकल जाता है.

देखें वीडियो.

इस घटना से स्थानीय लोग भयभीत हैं. उनकी शिकायत है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन वन विभाग इसे लेकर कोई कार्रवई नहीं करता है.

Intro:Body:



cheeta entered village and carried away a dog  



Koppal: A cheeta entered ciment briks unit in Sai nagar, Gangavathi of Koppal district. Around 10'o clock it came and dragged a dog sleeping beside.

The localites are scared by the incident and complaining thet the forest department is least botherd about the matter and it is not taking any action regarding wild animals entering the villages. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.