नई दिल्ली : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रमोशन में आरक्षण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट से मिली निराशा के बीच पुर्नविचार याचिका दाखिल की है.
पढे़ं : निर्भया मामला : एक दोषी विनय ने राष्ट्रपति के फैसले को SC में दी चुनौती
चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण का दावा करना मौलिक अधिकार नहीं है.
CAA और NRC को लेकर लगातार देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन की अगुआई कई नेता कर रहे हैं और चंद्रशेखर पूरे देश के विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने पहुंच रहे हैं.
भोपाल में भी CAA और NRC को लेकर सत्याग्रह पिछले कई दिनों से चल रहा है, उसमें शामिल होने चंद्रशेखर राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बिहार और उत्तर प्रदेश में लड़ेंगे चुनाव
चंद्रशेखर ने यह भी एलान किया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी सियासी दल के रूप में चुनावी मैदान में उतरेगी.