ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेशः चंद्रबाबू नायडू और एन लोकेश पुलिस हिरासत से रिहा - हिरासत में चंद्रबाबू नायडू और लोकेश

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद कर दिया गया था. जानें क्यों किया था नजरबंद...

एन. चंद्रबाबू नायडू, नारा लोकेश
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:17 AM IST

अमरावती: तेलगु देशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे एन लोकेश को आंध्रप्रदेश की पुलिस ने रिहा कर दिया है. नायडू और उनकी पार्टी के अन्य नेता सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए प्रदर्शन करना चाहते थे.

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को प्रिवेन्टिव कस्टडी में रखा गया था. उनकी गतिविधि की वजह से गुंटुर के पालनाडू में कानून और व्यवस्था को लेकर समस्या आ गई थी. पुलिस ने इस कारण हिरासत में नहीं लिया है कि वह सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

etvbharat
चंद्रबाबू नायडू के घर पर पुलिस ने ताला लगाया

विरोध-प्रदर्शन कुछ ग्रामीणों को गांव से निकालने के विरोध में किया जाना था.

पुलिस ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के आवास के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. नायडू ने कहा कि सरकार मानवाधिकारों और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने सरकार के साथ-साथ पुलिस को भी चेतावनी दी.

चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे लोकेश नजरबंद

उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की राजनीति नहीं खेल सकती है और हमें गिरफ्तार करके विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि वे 'चलो आत्माकुर' को जारी रखेंगे.

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के कुछ नेताओं को भी गुंटूर में हिरासत में लिया गया. उक्त नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था.

तेदेपा ने घोषणा की थी कि पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नायडू अपने आवास पर दिनभर का अनशन करेंगे. तेदेपा के अध्यक्ष गुंटूर जिले के पालनाडु क्षेत्र के रहने वाले लोगों के समूह को अटमाकुरू नाम के गांव में ले जाना चाहते थे.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नायडू ने कहा, 'वाईएसआर के लोगों और पुलिस ने जिन ग्रामीणों को गांव से बाहर निकाल दिया था, मैंने उन लोगों को वापस वहां ले जाने की योजना बनाई थी. यह कोई आंदोलन नहीं है, बल्कि हम तो यह बताना चाहते हैं कि हम राजनीतिक पक्षपात के शिकार लोगों के साथ हैं.'

वाईएसआर ने आरोप लगाया कि तेदेपा लोगों को पैसे देकर यह सब करवाना चाहती है. पार्टी ने खुद भी 'चलो अटमाकुरु' का आह्वान किया था लेकिन पुलिस ने दोनों ही पक्षों को इसकी इजाजत नहीं दी और भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी थी.

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अटमाकुरू और पलनाडु क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

अमरावती: तेलगु देशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे एन लोकेश को आंध्रप्रदेश की पुलिस ने रिहा कर दिया है. नायडू और उनकी पार्टी के अन्य नेता सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए प्रदर्शन करना चाहते थे.

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को प्रिवेन्टिव कस्टडी में रखा गया था. उनकी गतिविधि की वजह से गुंटुर के पालनाडू में कानून और व्यवस्था को लेकर समस्या आ गई थी. पुलिस ने इस कारण हिरासत में नहीं लिया है कि वह सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

etvbharat
चंद्रबाबू नायडू के घर पर पुलिस ने ताला लगाया

विरोध-प्रदर्शन कुछ ग्रामीणों को गांव से निकालने के विरोध में किया जाना था.

पुलिस ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के आवास के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. नायडू ने कहा कि सरकार मानवाधिकारों और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने सरकार के साथ-साथ पुलिस को भी चेतावनी दी.

चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे लोकेश नजरबंद

उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की राजनीति नहीं खेल सकती है और हमें गिरफ्तार करके विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि वे 'चलो आत्माकुर' को जारी रखेंगे.

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के कुछ नेताओं को भी गुंटूर में हिरासत में लिया गया. उक्त नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था.

तेदेपा ने घोषणा की थी कि पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नायडू अपने आवास पर दिनभर का अनशन करेंगे. तेदेपा के अध्यक्ष गुंटूर जिले के पालनाडु क्षेत्र के रहने वाले लोगों के समूह को अटमाकुरू नाम के गांव में ले जाना चाहते थे.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नायडू ने कहा, 'वाईएसआर के लोगों और पुलिस ने जिन ग्रामीणों को गांव से बाहर निकाल दिया था, मैंने उन लोगों को वापस वहां ले जाने की योजना बनाई थी. यह कोई आंदोलन नहीं है, बल्कि हम तो यह बताना चाहते हैं कि हम राजनीतिक पक्षपात के शिकार लोगों के साथ हैं.'

वाईएसआर ने आरोप लगाया कि तेदेपा लोगों को पैसे देकर यह सब करवाना चाहती है. पार्टी ने खुद भी 'चलो अटमाकुरु' का आह्वान किया था लेकिन पुलिस ने दोनों ही पक्षों को इसकी इजाजत नहीं दी और भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी थी.

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अटमाकुरू और पलनाडु क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.VJA MDS1
AP-NAIDU-HOUSE ARREST
Chandrababu Naidu, son put under house arrest ahead of protest
in AP
Amaravati(AP), Sept 11 (PTI) Telugu Desam Chief
N Chandrababu Naidu and his son N Lokesh were placed under
house arrest while several party leaders, including MLAs were
taken into custody on Wednesday in an bid to stop them from
organising an agitation in Guntur district against alleged
eviction of some villagers.
Simultaneously, some leaders of the ruling YSR Congress
were also detained in Guntur as they too gave a call for a
similar programme as a counter to the TDP.
The TDP announced that Naidu would be observing a
day-long fast inside his riverfront residence at Undavalli
here in protest against the police action.
The TDP President wanted to lead a group of people
belonging to Palnadu region of Guntur district to a village
called Atmakuru.
"I have planned to go to Atmakuru to drop the villagers
who were driven out by YSRC men and police back in their
village. This is not an agitation but solidarity with the
people who are victims of political factionism," Naidu, who is
the Leader of Opposition in the state assembly, said.
Alleging that the TDP was only seeking to create a scene
using "paid artists," the YSRC too gave a call for 'Chalo
Atmakuru' but police denied permission to both sides and
clamped prohibitory orders under Section 144 Cr PC.
A large police force has been deployed in Atmakuru and
also in Palnadu region to prevent untoward incidents. PTI DBV.
ROH
ROH
09111012
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.