ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप, अवैध वसूली की सूची वायरल - पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस सूची को यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है. इस सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की वसूली का जिक्र है.

chandauli police
चंदौली पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:51 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस सूची को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है. इस सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की अवैध वसूली का जिक्र किया गया है. वायरल सूची को लेकर एसपी हेमंत कुटियाल ने जांच की बात कही है.

  • यह PS कोतवाली मुगलसराय @chandaulipolice की वसूली लिस्ट बताई गयी है. लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन 12500/वाहन+पडवा कट्टा 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ. कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जाँच जरुरी. कृ तत्काल देखें @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @uppolice pic.twitter.com/Yvm5WKd045

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस पर लगा अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप
आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट की गई सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की अवैध वसूली विभिन्न जगहों पर बताई गई है. इसके अलावा अवैध खनन में 12,500 प्रति वाहन और पडवा कट्टा से 4,000 प्रति वाहन की अवैध वसूली की बात इस सूची में है. इसके अलावा गांजा तस्करों से 25 लाख रुपये की अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है.

अमिताभ ठाकुर ने मुगलसराय कोतवाली की इस अवैध वसूली वाली सूची ट्वीट करते हुए वाराणसी रेंज के आईजी (@IgRangeVaranasi), वाराणसी जोन के एडीजी (@adgzonevaranasi) और यूपी पुलिस (@uppolice) को भी टैग किया. साथ ही उन्होंने जांच की मांग की है.

पढ़ें- बलरामपुर: लाखों के भ्रष्टाचार की जांच में जुटी लोकायुक्त की टीम

2017 में भी वायरल हुई थी अवैध वसूली की सूची
मामले को लेकर एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि यह सूची 2017 में भी वायरल हुई थी, जिसकी जांच कराई गई थी. जांच में कुछ भी निकलकर सामने नहीं आया था. अब जब दोबारा यह सूची वायरल हो रही है तो एक बार फिर इसकी जांच कराई जाएगी. अगर मुगलसराय कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस सूची को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है. इस सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की अवैध वसूली का जिक्र किया गया है. वायरल सूची को लेकर एसपी हेमंत कुटियाल ने जांच की बात कही है.

  • यह PS कोतवाली मुगलसराय @chandaulipolice की वसूली लिस्ट बताई गयी है. लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन 12500/वाहन+पडवा कट्टा 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ. कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जाँच जरुरी. कृ तत्काल देखें @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @uppolice pic.twitter.com/Yvm5WKd045

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस पर लगा अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप
आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट की गई सूची में 35.64 लाख रुपये से ज्यादा रकम की अवैध वसूली विभिन्न जगहों पर बताई गई है. इसके अलावा अवैध खनन में 12,500 प्रति वाहन और पडवा कट्टा से 4,000 प्रति वाहन की अवैध वसूली की बात इस सूची में है. इसके अलावा गांजा तस्करों से 25 लाख रुपये की अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है.

अमिताभ ठाकुर ने मुगलसराय कोतवाली की इस अवैध वसूली वाली सूची ट्वीट करते हुए वाराणसी रेंज के आईजी (@IgRangeVaranasi), वाराणसी जोन के एडीजी (@adgzonevaranasi) और यूपी पुलिस (@uppolice) को भी टैग किया. साथ ही उन्होंने जांच की मांग की है.

पढ़ें- बलरामपुर: लाखों के भ्रष्टाचार की जांच में जुटी लोकायुक्त की टीम

2017 में भी वायरल हुई थी अवैध वसूली की सूची
मामले को लेकर एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि यह सूची 2017 में भी वायरल हुई थी, जिसकी जांच कराई गई थी. जांच में कुछ भी निकलकर सामने नहीं आया था. अब जब दोबारा यह सूची वायरल हो रही है तो एक बार फिर इसकी जांच कराई जाएगी. अगर मुगलसराय कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.