ETV Bharat / bharat

कोलकाता में 100 वर्ष पुराने हजारों मकान जर्जर, नगर निगम ने चस्पा किया नोटिस - मकानों की मरम्मत

पश्चिम बंगाल के कोलकाता, खास तौर पर उत्तरी कोलकाता में लगभग 3000 पुराने मकान आज भी मौजूद हैं. हालांकि इन मकानों की हालत बेहद खस्ता है और इनसे किसी भी अप्रिय घटना का खतरा बना हुआ है. नगर निगम ने इन मकानों को चिह्नित करके इन पर खतरे का नोटिस चस्पा कर दिया है.

100 वर्ष पुराने मकान
100 वर्ष पुराने मकान
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:32 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और विशेष रूप से उत्तरी कोलकाता में 100 वर्ष पुराने लगभग 3000 मकान आज भी मौजूद हैं. हालांकि मरम्मत व रखरखाव के अभाव में अधिकतर मकान जर्जर हालत में पहुंच गए हैं.

मानसून का मौसम शुरू होने के बाद इन मकानों के कुछ हिस्से या तो गिरने लगे हैं या फिर पूरा मकान ही ढहने लगा हैं, जिससे अप्रिय घटना का खतरा बढ़ गया है. इन मकानों की खस्ता हालत देखते हुए और किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए नगर निगम ने इन मकानों को चिह्नित करके इन पर खतरे की नोटिस चस्पा कर दिया है.

कोलकाता में 100 वर्ष पुराने हजारों मकान जर्जर.

वहीं, इन मकानों के निवासी उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. लगभाग एक सदी पुराने इन मकानों से संबंधित मामले, वर्षों से अदालतों में लंबित पड़े हैं. इस कारण मकान मालिक न तो अपने मकानों की मरम्मत करा सकते हैं और न ही उनका नवीनीकरण.

पढ़ें - पं.बंगाल : मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर आवाजाही ठप

प्रशासक मंडल के चेयरमैन फिरहाद हकीम ने इस मामले में बताया कि उन्होंने उन मकानों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया, जो खतरनाक स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम मुद्दों को हल करने की कोशिश करेगा और मालिकों और निवासियों को नोटिस भेजेगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और विशेष रूप से उत्तरी कोलकाता में 100 वर्ष पुराने लगभग 3000 मकान आज भी मौजूद हैं. हालांकि मरम्मत व रखरखाव के अभाव में अधिकतर मकान जर्जर हालत में पहुंच गए हैं.

मानसून का मौसम शुरू होने के बाद इन मकानों के कुछ हिस्से या तो गिरने लगे हैं या फिर पूरा मकान ही ढहने लगा हैं, जिससे अप्रिय घटना का खतरा बढ़ गया है. इन मकानों की खस्ता हालत देखते हुए और किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए नगर निगम ने इन मकानों को चिह्नित करके इन पर खतरे की नोटिस चस्पा कर दिया है.

कोलकाता में 100 वर्ष पुराने हजारों मकान जर्जर.

वहीं, इन मकानों के निवासी उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. लगभाग एक सदी पुराने इन मकानों से संबंधित मामले, वर्षों से अदालतों में लंबित पड़े हैं. इस कारण मकान मालिक न तो अपने मकानों की मरम्मत करा सकते हैं और न ही उनका नवीनीकरण.

पढ़ें - पं.बंगाल : मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर आवाजाही ठप

प्रशासक मंडल के चेयरमैन फिरहाद हकीम ने इस मामले में बताया कि उन्होंने उन मकानों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया, जो खतरनाक स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम मुद्दों को हल करने की कोशिश करेगा और मालिकों और निवासियों को नोटिस भेजेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.