नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में बांग्लादेश के एक अभिनेता द्वारा कथित तौर पर चुनाव प्रचार करने के मामले में केंद्र ने मंगलवार को कोलकाता के विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी से रिपोर्ट मांगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ऐसी खबरें हैं कि कुछ भारतीय अभिनेताओं के साथ बांग्लादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद ने रायगंज से तृणमूल उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार में कथित तौर पर हिस्सा लिया था.
इधर बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद द्वारा किए गए वीजा उल्लंघनों के बारे में ब्यूरो ऑफ़ इमिग्रेशन से एक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, गृहमंत्रालय ने उसका व्यापारिक वीज़ा रद्द कर दिया है. मंत्रालय ने उसे भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया है और उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है. गृह मंत्रालय ने FRRO कोलकाता को इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.
विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) कोलकाता से इस बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है कि क्या अहमद ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में कथित तौर पर हिस्सा लेकर वीजा शर्तों का उल्लंघन किया है.
बताया जाता है कि अहमद बिजनेस वीजा पर भारत आते रहते हैं.
पढ़ें:'मस्जिद में महिलाओं को नमाज की मिले इजाजत', SC ने सरकार को जारी किया नोटिस
ऐसी खबर है कि बांग्लादेशी फिल्म अभिनेता को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हेमताबाद और करांदिघी में चुनाव प्रचार रैलियों में अग्रवाल के समर्थन में वोट मांगते देखा गया था.
एफआरआरओ अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाके में वीजा सेवा उपलब्ध कराने के लिये जिम्मेदार होता है.