ETV Bharat / bharat

कोरोना काल में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार की नजर - राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाए.

ऑक्सीजन की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं
ऑक्सीजन की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच चिकित्सा ऑक्सीजन की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित कराने के लिए कहा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाए. यह हर राज्य की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करें कि हर अस्पताल में भर्ती कोविड रोगियों को ऑक्सीजन मिल सके.

यह आदेश उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि कुछ राज्य विभिन्न अधिनियमों के तहत ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल अस्पतालों तक सीमित रखने के लिए बाध्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले, केरल के उद्योग मंत्री जयराजन संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत गंभीर कोविड रोगियों के लिए है. भूषण ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त और निर्बाध उपलब्धता कोरोना से ग्रसित गंभीर रोगियों की जरूरत है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आए और 1,209 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,62,414 हो गई है, जिसमें 9,43,480 सक्रिय मामले हैं.

कुल संक्रमितों में से 35,42,664 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 76,271 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 10 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,40,97,975 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,63,542 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच चिकित्सा ऑक्सीजन की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित कराने के लिए कहा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाए. यह हर राज्य की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करें कि हर अस्पताल में भर्ती कोविड रोगियों को ऑक्सीजन मिल सके.

यह आदेश उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि कुछ राज्य विभिन्न अधिनियमों के तहत ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल अस्पतालों तक सीमित रखने के लिए बाध्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले, केरल के उद्योग मंत्री जयराजन संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत गंभीर कोविड रोगियों के लिए है. भूषण ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त और निर्बाध उपलब्धता कोरोना से ग्रसित गंभीर रोगियों की जरूरत है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आए और 1,209 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,62,414 हो गई है, जिसमें 9,43,480 सक्रिय मामले हैं.

कुल संक्रमितों में से 35,42,664 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 76,271 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 10 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,40,97,975 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,63,542 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.