ETV Bharat / bharat

स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र का परामर्श- जनसभा से बचें, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करें - advisory to honor covid warriors

कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे है जिसको दखते हुए केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का वेबकास्ट सुनिश्चित करने को कहा है. बता दें कि शुक्रवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के मामले 12,87,945 तक पहुंच गए हैं. मृतकों संख्या बढ़कर 30,601 हो गई है. शुक्रवार को देशभर में कोरोनाके 4.40 लाख से अधिक केस एक्टिव हैं.

honor covid-19 warriors
स्वतंत्रता दिवस पर करें कोरोना योद्धाओं को सम्मानित
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परामर्श जारी किया है. गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए.

परामर्श में कहा गया है कि संक्रमण से उबर चुके लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए. सभी कार्यक्रम इस प्रकार से आयोजित किए जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा नहीं लगे और आयोजन के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वश्रेष्ठ तरीके से इस्तेमाल किया जाए.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुज शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यक्रमों को वेबकास्ट किया जाए ताकि बड़ी संख्या में उन लोगों तक यह पहुंचे जो इनमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मंत्रालय ने कहा कि यह उचित होगा कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के संदेशों के जरिए तथा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 'आत्मनिर्भर भारत' विषय का ठीक ढंग से प्रचार- प्रसार हो. हर साल स्वतंत्रता दिवस भव्यता, हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को अवसर के अनुकूल लगने वाले तरीके से मनाया जाएगा.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

गृह मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन करते वक्त कुछ एहतियाती कदमों का पालन करना अनिवार्य है. इन कदमों में शारीरिक दूरी बरकरार रखना, मास्क पहनना, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था, अधिक भीड़-भाड़ से बचना, संवेदनशील लोगों को सुरक्षित रखना और स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालयों द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना शामिल है.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

दिल्ली के लाल किले में होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस और सशस्त्र बलों की तरफ से प्रधानमंत्री को सलामी देना, राष्ट्रीय ध्वज फहराना और 21 बंदूकों की सलामी, प्रधानमंत्री का भाषण, भाषण के तुरंत बाद राष्ट्रगान गाना और अंत में तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े जाना शामिल होगा. 'एट होम' स्वागत समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में होगा.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए निश्चित दिशा-निर्देश तय किए गए हैं. राज्य स्तर पर, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में सुबह नौ बजे के बाद कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराना, राष्ट्रगान बजाना, पुलिस द्वारा सलामी गारद की प्रस्तुति, मुख्यमंत्री का भाषण और राष्ट्रगान गाना शामिल होगा. राज्य स्तर पर जिस तरह के समारोह का उल्लेख किया गया है, वैसा ही आयोजन जिला, उपमंडल या प्रखंड स्तर और पंचायत मुख्यालयों या बड़े गांवों में किया जाएगा.

पढ़े : अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी की बधाई पर ट्रंप ने कहा- शुक्रिया मेरे दोस्त

जिला स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज राज्य के मुख्यमंत्री या जिलाधिकारी उपमंडल स्तर पर उपमंडलीय मजिस्ट्रेट और पंचायत स्तर पर सरपंच या गांव के मुखिया फहरा सकते हैं. राज्यपालों या उपराज्यपालों द्वारा 'एट होम' स्वागत समारोह के संबंध में, मामला राज्यपालों और उपराज्यपालों के विवेकाधीन होगा. स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों पर पुलिस एवं सैन्य बैंडों की प्रस्तुति रिकॉर्ड की जा सकती है और जन समारोहों के दौरान बड़े पर्दों एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथा सोशल मीडिया पर इन रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों को दिखाया जा सकता है.

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परामर्श जारी किया है. गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए.

परामर्श में कहा गया है कि संक्रमण से उबर चुके लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए. सभी कार्यक्रम इस प्रकार से आयोजित किए जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा नहीं लगे और आयोजन के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वश्रेष्ठ तरीके से इस्तेमाल किया जाए.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुज शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यक्रमों को वेबकास्ट किया जाए ताकि बड़ी संख्या में उन लोगों तक यह पहुंचे जो इनमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मंत्रालय ने कहा कि यह उचित होगा कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के संदेशों के जरिए तथा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 'आत्मनिर्भर भारत' विषय का ठीक ढंग से प्रचार- प्रसार हो. हर साल स्वतंत्रता दिवस भव्यता, हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को अवसर के अनुकूल लगने वाले तरीके से मनाया जाएगा.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

गृह मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन करते वक्त कुछ एहतियाती कदमों का पालन करना अनिवार्य है. इन कदमों में शारीरिक दूरी बरकरार रखना, मास्क पहनना, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था, अधिक भीड़-भाड़ से बचना, संवेदनशील लोगों को सुरक्षित रखना और स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालयों द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना शामिल है.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

दिल्ली के लाल किले में होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस और सशस्त्र बलों की तरफ से प्रधानमंत्री को सलामी देना, राष्ट्रीय ध्वज फहराना और 21 बंदूकों की सलामी, प्रधानमंत्री का भाषण, भाषण के तुरंत बाद राष्ट्रगान गाना और अंत में तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े जाना शामिल होगा. 'एट होम' स्वागत समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में होगा.

advisory before 15 aug
गृह मंत्रालय से जारी परामर्श

गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए निश्चित दिशा-निर्देश तय किए गए हैं. राज्य स्तर पर, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में सुबह नौ बजे के बाद कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराना, राष्ट्रगान बजाना, पुलिस द्वारा सलामी गारद की प्रस्तुति, मुख्यमंत्री का भाषण और राष्ट्रगान गाना शामिल होगा. राज्य स्तर पर जिस तरह के समारोह का उल्लेख किया गया है, वैसा ही आयोजन जिला, उपमंडल या प्रखंड स्तर और पंचायत मुख्यालयों या बड़े गांवों में किया जाएगा.

पढ़े : अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी की बधाई पर ट्रंप ने कहा- शुक्रिया मेरे दोस्त

जिला स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज राज्य के मुख्यमंत्री या जिलाधिकारी उपमंडल स्तर पर उपमंडलीय मजिस्ट्रेट और पंचायत स्तर पर सरपंच या गांव के मुखिया फहरा सकते हैं. राज्यपालों या उपराज्यपालों द्वारा 'एट होम' स्वागत समारोह के संबंध में, मामला राज्यपालों और उपराज्यपालों के विवेकाधीन होगा. स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों पर पुलिस एवं सैन्य बैंडों की प्रस्तुति रिकॉर्ड की जा सकती है और जन समारोहों के दौरान बड़े पर्दों एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथा सोशल मीडिया पर इन रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों को दिखाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.