श्रीनगर: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में LOC पार से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाक के सैनिकों ने मोर्टार और शेल्स के साथ चौकियों को निशाना बनाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया. रक्षा प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलीबारी शाम 6.30 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे खत्म हुई.
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.
आपको बता दें, इससे पहले कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर LOC पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने यह मांग भी की है कि पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
गौरतलब है, पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 17 अगस्त से सीमापार गोलीबारी और गोलाबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक की मौत हो गई और चार जवान घायल हो गए.
पढ़ेंः फिर बौखलाया PAK ! भारत को एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी दी
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने एक बयान में कहा, 'राजौरी और पुंछ के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तान से लगातार सीमापार गोलाबारी की घटनाएं बड़ी चिंता का विषय हैं.'
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में सीमापार गोलाबारी तेज हो गई है. शर्मा ने पाकिस्तान की करतूत पर प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब देने और सीमापार से घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम करने की मांग की है.