ETV Bharat / bharat

सीडीएस का निर्देश- वायु रक्षा कमान के सृजन का खाका तैयार करें

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने भारत के आकाशीय क्षेत्र की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए एक वायु रक्षा कमान बनाने के लिहाज से 30 जून तक खाका तैयार करने का निर्देश दिया है.

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 9:12 PM IST

सीडीएस जनरल बिपिन रावत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत

नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने अपने शुरूआती निर्णयों में भारत के आकाशीय क्षेत्र की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए एक वायु रक्षा कमान बनाने के लिहाज से 30 जून तक खाका तैयार करने के निर्देश जारी किये.

सीडीएस जनरल रावत ने कार्यभार संभालने के बाद दूसरी बार सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों की बैठक ली और कुछ प्रमुख निर्णय लिए.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि तीनों सेनाओं के संयुक्त और परस्पर क्रियाकलापों के लिए कुछ क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जिनमें ऐसे स्टेशनों पर साझा साजो-सामान सहयोग पूल स्थापित करना शामिल है, जहां दो या अधिक सेनाओं की उपस्थिति है.

एक अधिकारी ने कहा, 'सीडीएस ने निर्देश दिया कि वायु रक्षा कमान बनाने के प्रस्ताव को 30 जून तक तैयार किया जाए.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने CDS का किया समर्थन, अधीर रंजन और मनीष तिवारी के बयान से झाड़ा पल्ला

जनरल रावत ने तीनों सेनाओं के बीच परस्पर सहयोग के लिए 31 दिसंबर तक विभिन्न पहलों को लागू करने की प्राथमिकताएं भी तय की.

नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने अपने शुरूआती निर्णयों में भारत के आकाशीय क्षेत्र की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए एक वायु रक्षा कमान बनाने के लिहाज से 30 जून तक खाका तैयार करने के निर्देश जारी किये.

सीडीएस जनरल रावत ने कार्यभार संभालने के बाद दूसरी बार सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों की बैठक ली और कुछ प्रमुख निर्णय लिए.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि तीनों सेनाओं के संयुक्त और परस्पर क्रियाकलापों के लिए कुछ क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जिनमें ऐसे स्टेशनों पर साझा साजो-सामान सहयोग पूल स्थापित करना शामिल है, जहां दो या अधिक सेनाओं की उपस्थिति है.

एक अधिकारी ने कहा, 'सीडीएस ने निर्देश दिया कि वायु रक्षा कमान बनाने के प्रस्ताव को 30 जून तक तैयार किया जाए.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने CDS का किया समर्थन, अधीर रंजन और मनीष तिवारी के बयान से झाड़ा पल्ला

जनरल रावत ने तीनों सेनाओं के बीच परस्पर सहयोग के लिए 31 दिसंबर तक विभिन्न पहलों को लागू करने की प्राथमिकताएं भी तय की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL56
DEF-CDS
CDS focuses on preparing roadmap for creation of an air defence command
         New Delhi, Jan 2 (PTI) In one of his first decisions, Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat has issued directions to prepare a roadmap by June 30 to create an air defence command to enhance security of India's skies.
         Some of the areas identified for bringing in tri-services jointness and synergy include setting up of common "logistics support pools" in stations where two or more services have their presence, officials said.
         "The CDS directed that a proposal to create Air Defence Command be prepared by June 30," said an official.
         He also set out priorities for execution of various initiatives by December 31 to achieve synergy among the three forces. PTI MPB
ZMN
01021853
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.