नई दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में बीते दो नवम्बर को वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़प का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के साथ वकील की ड्रेस में कुछ लोग बदसलूकी करते हुए दिख रहे हैं.
2 नवम्बर की है घटना
फुटेज में एक पुलिसकर्मी उन्हें बचा कर भीड़ से निकालता हुआ दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को यह वीडियो सामने आया और तेजी से वायरल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार 2 नवम्बर को जब यह घटना हुई. तो डीसीपी मोनिका भारद्वाज को इसकी जानकारी मिली. जिस तरीके से हालात बिगड़ रहे थे तो वह खुद मौके पर पहुंची थीं.
पढ़ें : धरने में शामिल पुलिसवालों पर कार्रवाई के लिए HC पहुंचे वकील
ऐसे में वहां हालात लगातार बिगड़ते चले ग/s और जब गाड़ियों में आग लगायी गयी तो वहां पर अचानक भगदड़ मची. तीस हजारी कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि जब गाड़ियों में आग लगायी गयी तो पुलिसकर्मी उधर की तरफ भागे. लेकिन कुछ ही देर बाद उधर से वह भागते हुए लौट आए. इस दौरान डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी उधर से आती हुई दिख रही हैं और उनके पीछे कुछ लोग हमला करने के लिए दौड़ रहे हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी उन्हें बचाकर वहां से ले जाता हुआ दिख रहा है.
अधिकारियों के हुए तबादले
हाइकोर्ट ने जिन अधिकारियों का तबादला करने के आदेश दिये थे, गृह मंत्रालय ने उनका तबादला कर दिया है. विशेष आयुक्त लॉ एंड आर्डर संजय सिंह को ट्रांसपोर्ट एवं लाइसेंसिंग का विशेष आयुक्त बनाया गया है. उत्तरी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह को डीसीपी रेलवे बनाकर भेजा गया है, वहीं डीसीपी रेलवे दिनेश गुप्त को उत्तरी जिले का अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.