नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है. 31 मार्च के बाद इन परीक्षाओं की नई तारीख तय होगी.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को चल रही परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित करने के आदेश दिये थे. इसके बाद सीबीएसई ने बताया कि मूल्यांकन का सारा काम भी 31 मार्च तक निलंबित किया गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आईआईटी एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 'जेईई' भी टाल दी गई है.
पढ़ें : कोरोना वायरस : आयात-निर्यात पर पाबंदी से कृषि क्षेत्र पर छा सकता है संकट
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा है कि बोर्ड के कार्यक्रम, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार जेईई के लिए नई तिथि पर निर्णय लिया जाएगा.