नई दिल्ली : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने घोटाले के आरोपी डीएचएफएल प्रमोटरों कपिल और धीरज वधावन को सतारा में हिरासत में ले लिया है.
इन दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम की रोकथाम के तहत वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. वे 21 फरवरी से जमानत पर जेल से बाहर हैं. इन दोनों पर येस बैंक घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था.
बता दें कि वधावन और उनके परिवार को 10 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को महाराष्ट्र के सतारा जिले के महाबलेश्वर में हिरासत में ले लिया था.
इसके बाद वधावन सहित सभी लोगों को पृथक कर दिया गया था
देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि कानून सभी के लिए समान है.
फिलहाल सीबीआई की एक टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले देशमुख ने सीबीआई से अपील करते हुए उन्हें बुधवार को पृथक करने की अपील की थी.