मुंबई : मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में शनिवार को सीबीआई जांच का विरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह मामले में पेशेवर तरीके से निष्पक्ष तफ्तीश कर रही है.
राजपूत (34) गत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे.
बिहार पुलिस द्वारा मामले में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका के जवाब में शीर्ष अदालत में दाखिल अपने हलफनामे में मुंबई पुलिस ने कहा कि सीबीआई को प्रकरण दर्ज करने से पहले मामले में शीर्ष अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए था.
बांद्रा थाने के पुलिस निरीक्षक द्वारा दर्ज हलफनामे में कहा गया कि बिहार पुलिस के पास प्राथमिकी पर तफ्तीश करने या गवाहों से पूछताछ का अधिकार नहीं है और बिहार पुलिस द्वारा समांतर जांच में मुंबई पुलिस के सहयोग का सवाल ही नहीं उठता.
आरोप लगाया गया है कि बिहार पुलिस द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी ‘राजनीति से प्रेरित है और संविधान में अंकित संघवाद के सिद्धांतों का उल्लंघन है’.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की उनके खिलाफ पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की अर्जी मामले की जांच सीबीआई द्वारा संभालने के बाद निरर्थक हो गई है.
पढ़ें :- सुशांत केस : दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी ईडी
राजपूत के पिता के के सिंह ने 27 पन्नों के अपने जवाबी हलफनामे में रिया की याचिका का विरोध किया और कहा कि अभिनेत्री ने ही एक बार ट्वीट करके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने की गुहार लगाई थी.