नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 7,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामलों में मंगलवार को अपना पक्ष मजबूत करते हुए देशभर में 169 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली.
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, दादरा और नागर हवेलीसहित देश भर में लगभग 169 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही रही है.
अधिकारी ने यह भी बताया कि एजेंसी ने बैंक धोखाधड़ी से संबंधित लगभग 35 मामले दर्ज किये हैं.
हालांकि, अधिकारी ने संबंधित बैंकों या मामलों में शामिल अभियुक्तों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
पढ़ें - कश्मीर मुद्दे पर PIL, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई टालने से इनकार
यह पहली बार नहीं है, जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है. इससे पहले भी पिछले कुछ महीनों में बैंक धोखाधड़ी के मामलों में कई तलाशी अभियानों को अंजाम दिया जा चुका है.