नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच की कमान अपने हाथ में ले ली और इस सिलसिले में दो एफआईआर दर्ज की. एजेंसी ने केंद्र की मंजूरी के बाद यह कदम उठाया. तूतीकोरिन जिले में कथित पुलिस यातना के बाद पिता-पुत्र की मौत की जांच के लिए सीबीआई ने तमिलनाडु का दौरा करने के लिए एक टीम भी गठित की है.
केंद्र द्वारा सीबीआई को जांच ट्रांसफर करने के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करने की अधिसूचना जारी करने के एक दिन बाद एजेंसी ने मामला दर्ज किया.
सीबीआई के प्रवक्ता आर.के. गौर ने कहा, 'सीबीआई ने तमिलनाडु सरकार के अनुरोध पर कोविलपट्टी जिले में दो ट्रेडर की हिरासत में मौत के आरोपों पर दो मामले दर्ज किए हैं.'
अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने तूतीकोरिन जिले के पुलिस स्टेशन कोविलपट्टी पहले दर्ज किए गए मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.
तमिलनाडु सरकार ने पिछले महीने सीबीआई को जांच ट्रांसफर करने का समर्थन किया था, जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने सीबी-सीआईडी को निर्देश दिया था कि जब तक केंद्रीय एजेंसी मामले को नहीं देख रही, तब तक वह इस मामले को संभाल ले.
सीबी-सीआईडी ने अब तक सथान्कुलम पुलिस स्टेशन में पी. जयराज और उनके बेटे बेनिक्स की हिरासत में कथित यातना मामले में एक इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- तमिलनाडु : तूतीकोरिन मौत मामले में कांस्टेबल मुथुराज भी गिरफ्तार
निषेधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में 19 जून को सेलफोन की दुकान चलाने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की बर्बरता के कारण एक अस्पताल में 22 जून को बेनिक्स की मौत हो गई और अगले दिन जयराज की मौत हो गई, जिसके बाद देशव्यापी आक्रोश फैल गया.