ETV Bharat / bharat

चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:47 PM IST

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम करीब 28 से 29 घंटे के बाद सार्वजनिक रुप से सामने आए. इसके बाद सीबीआई की एक टीम ने उन्हें पहले हिरासत में लिया, फिर गिरफ्तार कर लिया. चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय लाया गया. अधिकारियों के मुताबिक चिदंबरम के खिलाफ सक्षम अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला...

पी चिदंबरम

नई दिल्ली: सीबीआई ने पी चिदंबरम को आज उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई टीम ने उनके घर की दीवार फांदकर गिरफ्तार किया. चिदंबरम को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सीबीआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चिदंबरम आज रात सीबीआई के लॉक अप में रहेंगे. उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. गुरुवार को चिदंबरम को सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अदालत से चिदंबरम को रिमांड पर लेने की अपील करेगी.

चिदंबरम को घर से गिरफ्तार कर ले गई CBI टीम

इससे पहले इसी बीच दिल्ली पुलिस की गाड़ी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर के भीतर पहुंची, और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें ले जाया गया.

चिदंबरम को घर से ले गई CBI टीम

दो घंटे में पेश होने का निर्देश
गौरतलब है कि चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया केस में मंगलवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. मंगलवार रात एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया था.

कांग्रेस समर्थकों में आक्रोश
इसके पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. यहां उन्होंने कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं. चिदंबरम ने लगभग पांच मिनट तक मीडिया को संबोधित कर अपनी बात रखी.

कांग्रेस कार्यालय के बाहर समर्थकों का सरकार विरोधी प्रदर्शन

चिदंबरम के घर के बाहर भिड़े कुछ लोग
संक्षिप्त प्रेस ब्रीफिंग के बाद चिदंबरम पार्टी मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंचे. चिदंबरम के घर के बाहर कुछ लोगों के बीच झड़प भी हुई. कार्यालय के बाहर समर्थकों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.

बिंदुवार पढ़ें चिदंबरम की बातें

  • पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ, उससे कई लोगों को कन्फ्यूजन और चिंता हुई.
  • मुझ पर या मेरे परिवार के किसी सदस्य पर किसी भी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है.
  • ED और सीबीआई ने किसी भी सक्षम अदालत में चार्जशीट फाइल नहीं की है.
  • मुझसे जीवन और आजादी (liberty) में से कोई एक चुनने को कहा जाए, तो मैं आजादी को चुनूंगा.
    प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बात रखते पी चिदंबरम
  • संविधान का आर्टिकल 21 सबसे कीमती है. ये जीवन और आजादी (liberty) की गारंटी देता है.
  • मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र की बुनियाद आजादी (liberty) है.
  • मुझे और मेरे बेटे कार्ति को फंसाया गया
  • सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हो सकती है अर्जी पर सुनवाई
  • मेरा नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है
  • मैं आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी नहीं

वकीलों के साथ काम कर रहे थे
चिदंबरम ने कहा, 'ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और मैं एवं मेरे बेटे ने अपराध किया है. सब झूठ फैलाया जा रहा है.' उन्होंने कहा, ' मैंने अग्रिम जमानत की मांग की. मेरे वकीलों ने उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई कि सुनवाई की जाए. मैं पूरी रात वकीलों के साथ काम कर रहा था. आज पूरे दिन भी वकीलों के साथ काम कर रहा था.'

अदालत से मिली राहत
चिदंबरम ने कहा, 'जब मुझे सीबीआई ने सम्मन किया और फिर ईडी पूछताछ के लिए आ गई. मैंने अग्रिम जमानत मांगी. मुझे 13-15 महीने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली. गत 25 जुलाई को फैसला सात महीने के लिए सुरक्षित रखा गया, और कल उच्च न्यायालय अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी.'

एजेंसियों के लिए प्रार्थना करेंगे
चिदंबरम ने कहा कि अपने वकील साथियों की सलाह पर वह अग्रिम जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मैं कानून से बच नहीं रहा था, कानून के संरक्षण का प्रयास कर रहा था. मैं न्यायालय के आदेश का सम्मान करता हूं. मैं कानून का पालन करूंगा, भले ही एजेंसियों द्वारा इसे भेदभाव ढंग से लागू किया जा रहा हो. मैं सिर्फ यही उम्मीद और प्रार्थना करूंगा कि जांच एजेंसियां भी कानून का सम्मान करेंगी.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम ने किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के तमाम कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी और अहमद पटेल मौजूद रहे. सबसे पहले तमाम कद्दावर नेता कुर्सी पर विराजमान हो गए.

कांग्रेस मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा
इससे पहले देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पूर्व मंत्री पी चिदंबरम को खोजती रही. मंगलवार रात दिल्ली के जोर बाग स्थित उनके घर पर रात भर दबिश भी दी, लेकिन चिदंबरम नहीं मिले. आज सुप्रीम कोर्ट में दिनभर की माथापच्ची के बाद चिदंबरम को जब राहत नहीं मिली तो उन्होंने देर शाम एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया.

जिस समय चिदंबरम प्रेस को संबोधित कर रहे थे उस वक्त मुख्यालय अंदर-बाहर से बंद कर दिया गया था. कांग्रेस कार्यालय के चारों तरफ से मुख्य द्वार है, उसे भी बंद कर दिया गया था. इसका मकसद सीबीआई से बचना था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच चिदंबरम को सावधानी से बाहर निकाल दिया गया.

कांग्रेस के मजबूत स्तंभ चिदंबरम
चिदंबरम की प्रेस ब्रीफिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि चिदंबरम पार्टी के एक मजबूत स्तंभ हैं. उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं.

मीडिया से बात करते सलमान खुर्शीद

अचानक पहुंचे पी चिदंबरम

मीडिया को संक्षिप्त संबोधन के बाद चिदंबरम तत्काल कांग्रेस दफ्तर से रवाना हो गए. इससे पहले चिदंबरम अचानक कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. गौरतलब है कि ईडी और सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. ऐसे में चिदंबरम के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.

कांग्रेस दफ्तर पहुंचे पी चिदंबरम

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई एक्टिव
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई अधिकारी मंगलवार को चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, लेकिन वहां उनसे मुलाकात नहीं होने पर अधिकारियों ने एक नोटिस चस्पां कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: चिदंबरम केस : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई, CBI-ED का लुकआउट सर्कुलर

सुप्रीम कोर्ट में अपील
इसके जवाब में चिदंबरम की कानूनी टीम ने कहा कि नोटिस में कानून के उन प्रावधानों का जिक्र नहीं किया गया है जिनके तहत उन्हें तलब किया गया. साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय में बुधवार सुबह उनकी याचिका पर सुनवाई होने से पहले कोई बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की अपील भी की. सीबीआई की टीम बुधवार को सुबह एक बार फिर चिदंबरम के आवास पहुंची थी.

नई दिल्ली: सीबीआई ने पी चिदंबरम को आज उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई टीम ने उनके घर की दीवार फांदकर गिरफ्तार किया. चिदंबरम को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सीबीआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चिदंबरम आज रात सीबीआई के लॉक अप में रहेंगे. उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. गुरुवार को चिदंबरम को सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अदालत से चिदंबरम को रिमांड पर लेने की अपील करेगी.

चिदंबरम को घर से गिरफ्तार कर ले गई CBI टीम

इससे पहले इसी बीच दिल्ली पुलिस की गाड़ी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर के भीतर पहुंची, और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें ले जाया गया.

चिदंबरम को घर से ले गई CBI टीम

दो घंटे में पेश होने का निर्देश
गौरतलब है कि चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया केस में मंगलवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. मंगलवार रात एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया था.

कांग्रेस समर्थकों में आक्रोश
इसके पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. यहां उन्होंने कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं. चिदंबरम ने लगभग पांच मिनट तक मीडिया को संबोधित कर अपनी बात रखी.

कांग्रेस कार्यालय के बाहर समर्थकों का सरकार विरोधी प्रदर्शन

चिदंबरम के घर के बाहर भिड़े कुछ लोग
संक्षिप्त प्रेस ब्रीफिंग के बाद चिदंबरम पार्टी मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंचे. चिदंबरम के घर के बाहर कुछ लोगों के बीच झड़प भी हुई. कार्यालय के बाहर समर्थकों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.

बिंदुवार पढ़ें चिदंबरम की बातें

  • पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ, उससे कई लोगों को कन्फ्यूजन और चिंता हुई.
  • मुझ पर या मेरे परिवार के किसी सदस्य पर किसी भी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है.
  • ED और सीबीआई ने किसी भी सक्षम अदालत में चार्जशीट फाइल नहीं की है.
  • मुझसे जीवन और आजादी (liberty) में से कोई एक चुनने को कहा जाए, तो मैं आजादी को चुनूंगा.
    प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बात रखते पी चिदंबरम
  • संविधान का आर्टिकल 21 सबसे कीमती है. ये जीवन और आजादी (liberty) की गारंटी देता है.
  • मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र की बुनियाद आजादी (liberty) है.
  • मुझे और मेरे बेटे कार्ति को फंसाया गया
  • सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हो सकती है अर्जी पर सुनवाई
  • मेरा नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है
  • मैं आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी नहीं

वकीलों के साथ काम कर रहे थे
चिदंबरम ने कहा, 'ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और मैं एवं मेरे बेटे ने अपराध किया है. सब झूठ फैलाया जा रहा है.' उन्होंने कहा, ' मैंने अग्रिम जमानत की मांग की. मेरे वकीलों ने उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई कि सुनवाई की जाए. मैं पूरी रात वकीलों के साथ काम कर रहा था. आज पूरे दिन भी वकीलों के साथ काम कर रहा था.'

अदालत से मिली राहत
चिदंबरम ने कहा, 'जब मुझे सीबीआई ने सम्मन किया और फिर ईडी पूछताछ के लिए आ गई. मैंने अग्रिम जमानत मांगी. मुझे 13-15 महीने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली. गत 25 जुलाई को फैसला सात महीने के लिए सुरक्षित रखा गया, और कल उच्च न्यायालय अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी.'

एजेंसियों के लिए प्रार्थना करेंगे
चिदंबरम ने कहा कि अपने वकील साथियों की सलाह पर वह अग्रिम जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मैं कानून से बच नहीं रहा था, कानून के संरक्षण का प्रयास कर रहा था. मैं न्यायालय के आदेश का सम्मान करता हूं. मैं कानून का पालन करूंगा, भले ही एजेंसियों द्वारा इसे भेदभाव ढंग से लागू किया जा रहा हो. मैं सिर्फ यही उम्मीद और प्रार्थना करूंगा कि जांच एजेंसियां भी कानून का सम्मान करेंगी.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम ने किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के तमाम कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी और अहमद पटेल मौजूद रहे. सबसे पहले तमाम कद्दावर नेता कुर्सी पर विराजमान हो गए.

कांग्रेस मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा
इससे पहले देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पूर्व मंत्री पी चिदंबरम को खोजती रही. मंगलवार रात दिल्ली के जोर बाग स्थित उनके घर पर रात भर दबिश भी दी, लेकिन चिदंबरम नहीं मिले. आज सुप्रीम कोर्ट में दिनभर की माथापच्ची के बाद चिदंबरम को जब राहत नहीं मिली तो उन्होंने देर शाम एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया.

जिस समय चिदंबरम प्रेस को संबोधित कर रहे थे उस वक्त मुख्यालय अंदर-बाहर से बंद कर दिया गया था. कांग्रेस कार्यालय के चारों तरफ से मुख्य द्वार है, उसे भी बंद कर दिया गया था. इसका मकसद सीबीआई से बचना था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच चिदंबरम को सावधानी से बाहर निकाल दिया गया.

कांग्रेस के मजबूत स्तंभ चिदंबरम
चिदंबरम की प्रेस ब्रीफिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि चिदंबरम पार्टी के एक मजबूत स्तंभ हैं. उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं.

मीडिया से बात करते सलमान खुर्शीद

अचानक पहुंचे पी चिदंबरम

मीडिया को संक्षिप्त संबोधन के बाद चिदंबरम तत्काल कांग्रेस दफ्तर से रवाना हो गए. इससे पहले चिदंबरम अचानक कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. गौरतलब है कि ईडी और सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. ऐसे में चिदंबरम के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.

कांग्रेस दफ्तर पहुंचे पी चिदंबरम

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई एक्टिव
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई अधिकारी मंगलवार को चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, लेकिन वहां उनसे मुलाकात नहीं होने पर अधिकारियों ने एक नोटिस चस्पां कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: चिदंबरम केस : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई, CBI-ED का लुकआउट सर्कुलर

सुप्रीम कोर्ट में अपील
इसके जवाब में चिदंबरम की कानूनी टीम ने कहा कि नोटिस में कानून के उन प्रावधानों का जिक्र नहीं किया गया है जिनके तहत उन्हें तलब किया गया. साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय में बुधवार सुबह उनकी याचिका पर सुनवाई होने से पहले कोई बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की अपील भी की. सीबीआई की टीम बुधवार को सुबह एक बार फिर चिदंबरम के आवास पहुंची थी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.