ETV Bharat / bharat

नौ लोगों की हत्या के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज - तेलंगाना में नौ लोगों की हत्या

तेलंगाना में नौ लोगों की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति पर पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एक महिला की हत्या को छिपाने के लिए उसने कथित तौर पर नौ लोगों की हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

POCSO Act
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 11:58 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना वारंगल में नौ लोगों की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति पर पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पिछले महीने एक कुएं में नौ लोगों के शव मिले थे. पुलिस के अनुसार आरोपी का लड़की के साथ अनुचित बर्ताव सामने आने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी द्वारा मृतकों की दूर की रिश्तेदार पीड़िता किशोरी से कथित तौर पर अनुचित बर्ताव का मामला सामने आया और उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में वारंगल जेल में बंद है.

पुलिस के मुताबिक एक महिला की हत्या को छिपाने के लिए उसने कथित तौर पर नौ लोगों की हत्या कर दी.

मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी ने 25 मई को परिवार से जुड़ी किसी महिला की हत्या को छिपाने के लिए कथित तौर पर इतने लोगों की बेरहमी से हत्या की. आरोपी संजय कुमार यादव को छह विशेष टीमों द्वारा जांच के बाद 25 मई को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें : नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म, दबाब डालकर कराया गर्भपात, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने दावा किया कि गोरेकुंटा गांव के एक कुएं से एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित नौ लोगों की लाश मिलने के तीन दिन बाद ही आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था.

हैदराबाद : तेलंगाना वारंगल में नौ लोगों की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति पर पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पिछले महीने एक कुएं में नौ लोगों के शव मिले थे. पुलिस के अनुसार आरोपी का लड़की के साथ अनुचित बर्ताव सामने आने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी द्वारा मृतकों की दूर की रिश्तेदार पीड़िता किशोरी से कथित तौर पर अनुचित बर्ताव का मामला सामने आया और उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में वारंगल जेल में बंद है.

पुलिस के मुताबिक एक महिला की हत्या को छिपाने के लिए उसने कथित तौर पर नौ लोगों की हत्या कर दी.

मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी ने 25 मई को परिवार से जुड़ी किसी महिला की हत्या को छिपाने के लिए कथित तौर पर इतने लोगों की बेरहमी से हत्या की. आरोपी संजय कुमार यादव को छह विशेष टीमों द्वारा जांच के बाद 25 मई को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें : नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म, दबाब डालकर कराया गर्भपात, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने दावा किया कि गोरेकुंटा गांव के एक कुएं से एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित नौ लोगों की लाश मिलने के तीन दिन बाद ही आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था.

Last Updated : Jun 6, 2020, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.