ETV Bharat / bharat

एयरसेल-मैक्सिस मामला : चिदंबरम और कार्ति की अग्रिम जमानत पर पांच सितंबर को फैसला होगा - एयरसेल मैक्सिस डील में कार्ति चिदंबरम

एयरसेल-मैक्सिस मामले में आज दिल्ली की विशेष अदालत में सुनवाई की गई. सीबीआई और ईडी ने अदालत से चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को हिरासत में भेजे जाने की मांग की. दोनों एजेंसियां पूछताछ के लिए लंबे समय से कस्टडी की अपील कर रही हैं. जानें पूरा विवरण

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:45 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की परेशानी बढ़ सकती है. सीबीआई और ईडी ने एयरसेल मैक्सिम मामले में उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोमवार को दिल्ली में विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी की अदालत में एयरसेल मामले की सुनवाई की गई. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की मांग की.

दोनों जांच एजेंसियों ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस घोटाले से संबंधित मामलों में चिदंबरम और कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया कि चिदंबरम ने संप्रग सरकार के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र से आगे जाकर एयरसेल-मैक्सिस सौदे को मंजूरी प्रदान की जिससे कुछ लोगों को लाभ पहुंचा और रिश्वत ली गई.

चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति को गिरफ्तारी से संरक्षण का विरोध करते हुए एजेंसियों ने कहा कि वे जांच को प्रभावित करेंगे और एयरसेल-मैक्सिस घोटाले से संबंधित मामलों में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की मांग की. सीबीआई और ईडी ने पिता-पुत्र द्वारा दायर अग्रिम जमानत अर्जियों का भी विरोध करते हुए कहा कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

जांच एजेंसियों ने विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी को बताया कि चिदंबरम (73) और कार्ति ने गंभीर आर्थिक अपराध किये हैं और यह जनता और राष्ट्रहित के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र है. सीबीआई ने कहा कि पिता-पुत्र से सख्ती के साथ निपटे जाने की जरूरत है. एजेंसी ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस भ्रष्टाचार मामले की जांच अभी जारी है.

ईडी ने कहा कि चिदंबरम और उनके पुत्र धनशोधन और अन्य अपराधों के आरोपी हैं. बकौल ईडी, इस बात को मानने के कारण हैं कि चिदंबरम और कार्ति ने धनशोधन किया था, जो उनकी गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है.

गौरतलब है कि अदालत ने बीते 23 अगस्त को चिदंबरम और उनके पुत्र को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि तीन सितम्बर तक बढ़ा दी थी. अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिकाओं से संबंधित सुनवाई पर स्थगन की मांग कर रही एजेंसियों को फटकार लगाते हुए कहा था कि इस तरह से चीजें काफी अजीबो-गरीब हो गई हैं.

चिदंबरम और कार्ति की गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि समय-समय पर बढ़ाई जाती रही है. इससे पहले विगत 9 अगस्त को अदालत ने संरक्षण की अवधि 23 अगस्त तक बढ़ा दी थी.

चिदंबरम और कार्ति एयरसेल-मैक्सिस सौदे मामले के अलावा आईएनएक्स मीडिया मामले में भी जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में है.

बता दें कि ये मामले 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल- मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं से जुड़े हुए हैं. उस समय पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस सौदे में कथित रूप से विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी पाने में कैसे कामयाब रहे.

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की परेशानी बढ़ सकती है. सीबीआई और ईडी ने एयरसेल मैक्सिम मामले में उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोमवार को दिल्ली में विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी की अदालत में एयरसेल मामले की सुनवाई की गई. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की मांग की.

दोनों जांच एजेंसियों ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस घोटाले से संबंधित मामलों में चिदंबरम और कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया कि चिदंबरम ने संप्रग सरकार के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र से आगे जाकर एयरसेल-मैक्सिस सौदे को मंजूरी प्रदान की जिससे कुछ लोगों को लाभ पहुंचा और रिश्वत ली गई.

चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति को गिरफ्तारी से संरक्षण का विरोध करते हुए एजेंसियों ने कहा कि वे जांच को प्रभावित करेंगे और एयरसेल-मैक्सिस घोटाले से संबंधित मामलों में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की मांग की. सीबीआई और ईडी ने पिता-पुत्र द्वारा दायर अग्रिम जमानत अर्जियों का भी विरोध करते हुए कहा कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

जांच एजेंसियों ने विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी को बताया कि चिदंबरम (73) और कार्ति ने गंभीर आर्थिक अपराध किये हैं और यह जनता और राष्ट्रहित के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र है. सीबीआई ने कहा कि पिता-पुत्र से सख्ती के साथ निपटे जाने की जरूरत है. एजेंसी ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस भ्रष्टाचार मामले की जांच अभी जारी है.

ईडी ने कहा कि चिदंबरम और उनके पुत्र धनशोधन और अन्य अपराधों के आरोपी हैं. बकौल ईडी, इस बात को मानने के कारण हैं कि चिदंबरम और कार्ति ने धनशोधन किया था, जो उनकी गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है.

गौरतलब है कि अदालत ने बीते 23 अगस्त को चिदंबरम और उनके पुत्र को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि तीन सितम्बर तक बढ़ा दी थी. अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिकाओं से संबंधित सुनवाई पर स्थगन की मांग कर रही एजेंसियों को फटकार लगाते हुए कहा था कि इस तरह से चीजें काफी अजीबो-गरीब हो गई हैं.

चिदंबरम और कार्ति की गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि समय-समय पर बढ़ाई जाती रही है. इससे पहले विगत 9 अगस्त को अदालत ने संरक्षण की अवधि 23 अगस्त तक बढ़ा दी थी.

चिदंबरम और कार्ति एयरसेल-मैक्सिस सौदे मामले के अलावा आईएनएक्स मीडिया मामले में भी जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में है.

बता दें कि ये मामले 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल- मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं से जुड़े हुए हैं. उस समय पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस सौदे में कथित रूप से विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी पाने में कैसे कामयाब रहे.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD39
DL-COURT-2ND LD AIRCEL-CHIDAMBARAM
Aircel-Maxis cases: Court to pronounce on Sep 5 order on anticipatory bail of Chidambaram, son
(Eds: Updating with details)
          New Delhi, Sep 2 (PTI) A Delhi court Monday reserved for September 5 its order on the anticipatory bail pleas of former finance minister P Chidambaram and his son Karti in the Aircel-Maxis cases lodged by the CBI and the ED.
          Special Judge O P Saini listed the matter for orders after hearing the submissions of the probe agencies and the Chidambarams.
          The CBI and the ED sought in court the custodial interrogation of the Chidambarams in cases arising out of the Aircel-Maxis scam saying they have been non-cooperative in the investigation.
          Chidambaram, during the UPA regime, granted approval to the Aircel-Maxis deal beyond his capacity which benefitted certain persons and received kickbacks, the probe agencies alleged.
          Opposing the Congress leader and his son Karti's protection from arrest, the agencies said the two will hamper the probe. They also opposed the anticipatory bail applications filed by the father-son duo.
          The probe agencies told the court that Chidambaram, 73, and his son have committed serious economic offences and there was a larger conspiracy against the public and national interest.
          The Chidambarams need to be dealt with 'iron hand', the CBI said maintaining that the probe in the Aircel-Maxis corruption case is still going on.
          The ED said the Chidambarams are accused of money laundering, creating shell companies and committing other offences.
          There are reasons to believe that Chidambaram and Karti carried out money laundering which is sufficient for their arrest.
          Earlier, the court had said that it was not happy with the probe agencies for seeking repeated adjournments and had given the ultimatum that if they would not argue the matter, it would pass the order on September 3.
          The court said they have been seeking adjournments in the cases for over a year and it has become "embarrassing" to continue with the matter in this manner.
          It had given ultimatum to the probe agencies that onus is on them to make arguments against the anticipatory bail pleas of the Chidambarams and they have to make their stand clear as soon as possible as the order would be pronounced on September 3.
          The court on August 23 had extended the interim protection from arrest granted to Chidambaram and Karti till September 3.
          The cases relate to alleged irregularities in grant of Foreign Investment Promotion Board (FIPB) approval in the Rs 3,500-crore Aircel-Maxis deal when P Chidambaram was finance minister.
          The father-son duo were given interim protection from arrest by the court after they had filed anticipatory bail applications in the case .
          Their protection from arrest has been extended from time to time. The previous extension was ending on August 23.
          Chidambaram and Karti were named in the charge sheet filed by the CBI in the case on July 19 last year.
          The CBI is probing how Chidambaram, when finance minister in 2006, granted FIPB approval to a foreign firm, when only the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) was empowered to do it.
          The ED is also probing a separate money laundering case in the Aircel-Maxis matter, in which the Chidambarams have been questioned by the agency and their anticipatory bail is pending.
          The Chidambarams are under the scanner of investigating agencies in the Aircel-Maxis deal as also the INX Media case involving Rs 305 crore. PTI UK PKS LLP SKV RKS
SA
09021648
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.