ETV Bharat / bharat

छात्रा के आरोप के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर मामला दर्ज - पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा

एक छात्रा ने वीडियो क्लिप के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगाया था. छात्रा के लापता हो जाने के बाद उक्त मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पढ़ें पूरा मामला...

स्वामी चिन्मयानंद (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:10 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:20 PM IST

शाहजहांपुर: कानून में परास्नातक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने वीडियो क्लिप के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगाया था. छात्रा के लापता हो जाने के बाद उक्त मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में भाजपा के बड़े नेता पर पुत्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. वहीं चिन्मयानंद के वकील ने इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है.

दरअसल सोशल मीडिया पर 24 अगस्त को वायरल वीडियो में छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद का नाम लिए बिना कहा था कि मैं शाहजहांपुर के एसएस लॉ कालेज से एलएलएम कर रही हूं. संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता है जो बहुत लड़कियों की जिंदगी बरबाद कर चुका है, और मुझे भी मारने की धमकी देता है. मेरा (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी और (मुख्यमंत्री) योगी जी से अनुरोध है कि वह कृपया मेरी मदद करें. उसने मेरे परिवार को मारने की धमकी दी है,मुझे पता है कि मैं इस समय कैसे रह रही हूं.'

रोते हुए वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है, 'मोदी जी कृपया मेरी मदद कीजिए. वह संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है. इस बात की धमकी देता है कि कोई मेरा कुछ नही कर सकता है. लेकिन मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं. मेरी प्रार्थना है कि आप लोग मुझे इंसाफ दिलाएं.'

छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार रात पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पर मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं पीड़िता के पिता को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है.

लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनकी पुत्री को गायब किया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ यश चनप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम कर रही छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके कहा था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. वह हमें तथा हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (हत्या करने के लिए अपहरण करना) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़िता के पिता को सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गई है.

पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, UP से लापता हुई 'पीड़िता'

चनप्पा ने कहा कि गायब हुई एल एल एम की छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. उसे शीघ्र ही खोज लिया जाएगा.

इस बीच इस पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, 'शाहजहांपुर के एसएस कालेज की एक युवती ने उत्पीड़न पर मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की मांग की और अब वह गायब है. क्या प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था है?.

chinmayanand booked for harassment
कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया

हालांकि चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने लड़की और उसके पिता द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि उनके दावों में रत्ती भर भी सच्चाई नही हैं.

चिन्मयानंद के वकील ने कहा '22 अगस्त को चिन्मयानंद को एक अनजान नंबर से व्हाटसअप संदेश आया. संदेश में कहा गया कि आज शाम तक पांच करोड़ रूपये दीजिए. अगर आपने पैसे नही दिए तो मेरे पास आप का वीडियो है, जिसे मैं टीवी और न्यूज चैनल पर वायरल कर दूंगा. और कोई चालाकी करने की कोशिश मत करना क्योंकि मेरा कुछ नही होगा. आपकी बदनामी हो जाएगी. इसलिये चुपचाप पांच करोड़ की व्यवस्था कर दीजिए.

सिंह ने बताया कि 'स्वामी जी शहर में नही थे और उन्होंने स्क्रीनशॉट मुझे भेजा, मैंने शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दिया.'

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू की. मैंने कहा कि इस बारे में मीडिया को बता देना चाहिए लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसा न करें क्योंकि यह बड़ा मामला है. बड़ा गिरोह इसमें शामिल हो सकता है. अगर आप मीडिया में दे देंगे तो हो सकता है कि वे सर्तक हो जाए. हमें उन्हें गिरफ्तार करने में दिक्कत हो.'

स्वामी के वकील ने बताया कि 24 अगस्त को जब कुछ पकड़ में नहीं आया तब प्राथमिकी दर्ज करने के लिये शाहजहांपुर कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 25 अगस्त को तड़के करीब सवा दो बजे प्राथमिकी दर्ज हुई. 24 अगस्त को ही वीडियो वायरल हुआ जिसे मैंने सोशल मीडिया पर देखा.

उन्होंने कहा, 'पहले हमें लगा कि कोई बड़ा रैकेट शामिल होगा लेकिन जब वीडियो जारी हुआ तब हमारी सोच की दिशा बदल गयी कि कहीं न कहीं उस धमकी से वीडियो का संबंध हो सकता है. क्योंकि उसमें सीधे सीधे धमकी है.'

वकील सिंह ने बताया, 'रही सही कसर लड़की के पिता का वीडियो देखकर पूरी हो गयी जब उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जान को खतरा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिस पिता को यह नही पता कि उसकी लड़की कहां है और वह कब गयी है, उसे बेटी का हाल चाल सोशल मीडिया से मालूम पड़ता है, जो लड़की मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही है, गाड़ी में घूम रही है, वो अपना वीडियो स्वंय बना रही है, सोशल साइट पर स्वयं अपलोड कर रही है , उसका अपहरण कैसे हो सकता है.'

स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने कहा, 'जब वह लड़की इस काम के लिये स्वतंत्र है, वह फेसबुक से वीडियो अपलोड कर रही है तो किसी निकट के पुलिस थाने क्यों नही जा सकती है. एसएसपी आफिस जा सकती है या डायल 100 से मदद ले सकती है.'

बहरहाल वकील ने कहा कि 'साजिश के तहत स्वामी जी को ब्लैकमेल करके जल्द करोड़पति बनने के लिये ऐसा किया गया है. लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों में रत्ती भर सच्चाई नही है.'

(पीटीआई इनपुट)

शाहजहांपुर: कानून में परास्नातक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने वीडियो क्लिप के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगाया था. छात्रा के लापता हो जाने के बाद उक्त मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में भाजपा के बड़े नेता पर पुत्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. वहीं चिन्मयानंद के वकील ने इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है.

दरअसल सोशल मीडिया पर 24 अगस्त को वायरल वीडियो में छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद का नाम लिए बिना कहा था कि मैं शाहजहांपुर के एसएस लॉ कालेज से एलएलएम कर रही हूं. संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता है जो बहुत लड़कियों की जिंदगी बरबाद कर चुका है, और मुझे भी मारने की धमकी देता है. मेरा (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी और (मुख्यमंत्री) योगी जी से अनुरोध है कि वह कृपया मेरी मदद करें. उसने मेरे परिवार को मारने की धमकी दी है,मुझे पता है कि मैं इस समय कैसे रह रही हूं.'

रोते हुए वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है, 'मोदी जी कृपया मेरी मदद कीजिए. वह संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है. इस बात की धमकी देता है कि कोई मेरा कुछ नही कर सकता है. लेकिन मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं. मेरी प्रार्थना है कि आप लोग मुझे इंसाफ दिलाएं.'

छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार रात पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पर मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं पीड़िता के पिता को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है.

लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनकी पुत्री को गायब किया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ यश चनप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम कर रही छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके कहा था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. वह हमें तथा हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (हत्या करने के लिए अपहरण करना) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़िता के पिता को सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गई है.

पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, UP से लापता हुई 'पीड़िता'

चनप्पा ने कहा कि गायब हुई एल एल एम की छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. उसे शीघ्र ही खोज लिया जाएगा.

इस बीच इस पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, 'शाहजहांपुर के एसएस कालेज की एक युवती ने उत्पीड़न पर मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की मांग की और अब वह गायब है. क्या प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था है?.

chinmayanand booked for harassment
कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया

हालांकि चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने लड़की और उसके पिता द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि उनके दावों में रत्ती भर भी सच्चाई नही हैं.

चिन्मयानंद के वकील ने कहा '22 अगस्त को चिन्मयानंद को एक अनजान नंबर से व्हाटसअप संदेश आया. संदेश में कहा गया कि आज शाम तक पांच करोड़ रूपये दीजिए. अगर आपने पैसे नही दिए तो मेरे पास आप का वीडियो है, जिसे मैं टीवी और न्यूज चैनल पर वायरल कर दूंगा. और कोई चालाकी करने की कोशिश मत करना क्योंकि मेरा कुछ नही होगा. आपकी बदनामी हो जाएगी. इसलिये चुपचाप पांच करोड़ की व्यवस्था कर दीजिए.

सिंह ने बताया कि 'स्वामी जी शहर में नही थे और उन्होंने स्क्रीनशॉट मुझे भेजा, मैंने शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दिया.'

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू की. मैंने कहा कि इस बारे में मीडिया को बता देना चाहिए लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसा न करें क्योंकि यह बड़ा मामला है. बड़ा गिरोह इसमें शामिल हो सकता है. अगर आप मीडिया में दे देंगे तो हो सकता है कि वे सर्तक हो जाए. हमें उन्हें गिरफ्तार करने में दिक्कत हो.'

स्वामी के वकील ने बताया कि 24 अगस्त को जब कुछ पकड़ में नहीं आया तब प्राथमिकी दर्ज करने के लिये शाहजहांपुर कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 25 अगस्त को तड़के करीब सवा दो बजे प्राथमिकी दर्ज हुई. 24 अगस्त को ही वीडियो वायरल हुआ जिसे मैंने सोशल मीडिया पर देखा.

उन्होंने कहा, 'पहले हमें लगा कि कोई बड़ा रैकेट शामिल होगा लेकिन जब वीडियो जारी हुआ तब हमारी सोच की दिशा बदल गयी कि कहीं न कहीं उस धमकी से वीडियो का संबंध हो सकता है. क्योंकि उसमें सीधे सीधे धमकी है.'

वकील सिंह ने बताया, 'रही सही कसर लड़की के पिता का वीडियो देखकर पूरी हो गयी जब उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जान को खतरा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिस पिता को यह नही पता कि उसकी लड़की कहां है और वह कब गयी है, उसे बेटी का हाल चाल सोशल मीडिया से मालूम पड़ता है, जो लड़की मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही है, गाड़ी में घूम रही है, वो अपना वीडियो स्वंय बना रही है, सोशल साइट पर स्वयं अपलोड कर रही है , उसका अपहरण कैसे हो सकता है.'

स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने कहा, 'जब वह लड़की इस काम के लिये स्वतंत्र है, वह फेसबुक से वीडियो अपलोड कर रही है तो किसी निकट के पुलिस थाने क्यों नही जा सकती है. एसएसपी आफिस जा सकती है या डायल 100 से मदद ले सकती है.'

बहरहाल वकील ने कहा कि 'साजिश के तहत स्वामी जी को ब्लैकमेल करके जल्द करोड़पति बनने के लिये ऐसा किया गया है. लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों में रत्ती भर सच्चाई नही है.'

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.SHAHJAHANPUR DEL69
UP-LD CHINMAYANAND
Swami Chinmayanand booked after girl alleging harassment goes missing in UP
(Eds: Adding details)
          Shahjahanpur, Aug 27 (PTI) The police here on Tuesday lodged an FIR against former Union minister and BJP leader Swami Chinmayanand after a student went missing following her allegation in a video clip that he had been harassing her.
          Her father had filed a complaint with the police accusing Chinmayanand of sexually harassing her, a charge refuted by his lawyer who claimed it was a "conspiracy" to blackmail him.
          Shahjahanpur Superintendent of Police S Chanappa said he has been booked under IPC sections 364 (kidnapping or abducting in order to murder) and 506 (criminal intimidation) based on the father's complaint.
          In a video clip posted by the woman online, she said she was under threat from a leader of the sant community, without naming Chinmayanand or specifying the kind of harassment she allegedly faced.
          But the woman's father on Tuesday alleged that she has gone missing at the behest of the 72-year-old BJP leader, who heads Mumukshu ashram. She is a post-graduate student in one of the colleges run by the ashram.
          Her father alleged that Chinmayanand and "some others" sexually abused her and other girls.
          Chinmayanand has been a three-time Lok Sabha MP and was a minister of state in the Atal Bihari Vajpayee government. In 2011, he was accused of rape by an inmate of his ashram.
          When contacted, his lawyer Om Singh claimed that the leader was being blackmailed and had received a WhatsApp message demanding Rs 5 crore.
          He said an FIR was lodged over this on August 25.
          The SP said that the video and the message demanding money from the former minister will be probed by senior officers, and action will be taken against those guilty.
          He said teams have been formed to trace the girl and and she will be recovered soon. He added that her father has been provided security.
          In the video, which went viral on social media on August 24, the woman alleged, "A senior leader of the sant community, who has already destroyed the lives of many girls, is now threatening to kill me."
"My request to (Prime Minister Narendra) Modiji and (UP Chief Minister) Yogiji is please help me. He has threatened to kill my family as well. Only I know how I am surviving now. Modiji please help me. That 'sanyasi' has the police and the DM in his pocket, and threatens that no one can do anything for me. However, I have evidence against him, and my request is please help me in getting justice," she claimed.
Chinmayanand's lawyer dismissed the charges made by the woman and her father, saying, "There is not an iota of truth in their claims."
Elaborating on the sequence of events, he told PTI, "On August 22, Swami Chinmayanand got a WhatsApp message on his phone from an unknown number. The message said that if you do not give Rs five crore by this evening, then I will make videos viral on news channels. And do not try to act smart, as I have nothing to lose, but your reputation will be lost. Hence, make arrangements to give Rs 5 crore."
Singh, when contacted, said that Chinmayanand sent the screenshot to him, and he then took it to SP Shahjahanpur.
"The police took cognisance of it, and started its job. I was of the view that media should be made aware of this issue, but the police told me not to do so, as the matter seemed to be big and there was a possibility of it being a racket. (The police said) if you go public with it, then the racketeers may become alert, and it will be rather difficult to arrest them," he said.
The lawyer also said that on the night of August 24, he went to Kotwali police station in Shahjahanpur to register an FIR.
"It was registered at around 2.25 am on August 25. On August 24 itself, the video of the girl had gone viral. Initially, I thought a big racket was involved. But after seeing the girl and the video, I felt that the WhatsApp threat and the video could be related, as a direct threat was made (to us)," he claimed.
The FIR was lodged under various sections of the Indian Penal Code and the IT Act against the mobile number which had sent the WhatsApp message, he said.
"The rest of my doubts were cleared when I came to know that the girl's father said that he feared for her life after seeing the video. My only contention is that a girl who is using a mobile phone, moving in a car, making her own videos and uploading them on various social networking websites, how can she be kidnapped," he asked.
Why can't she go to the SSP office or a nearby police station or even contact Dial-100 and lodge her complaint, Singh asked.
"It is entirely a conspiracy to blackmail Swami ji and become a crorepati using shortcuts. When the idea did not work, then an effort was made to tarnish his image as vendetta. There is not an iota of truth in the claims and allegations made by the girl," he said.
Meanwhile, Congress leader Jitin Prasada tweeted in support of the woman, saying she had appealed to the chief minister for protection against harassment.
          "Now she has gone missing. Is there no rule of law left in the state," he asked. PTI CORR/NAV/SMI
AAR
08272215
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.