कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा में मानिकचक घाट पर सोमवार को एक मालवाहक जहाज गंगा नदी में पलट गया, जिससे नौ हाइवा ट्रक गंगा में समा गए. नदी में डूबे छह लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, फेरी सेवा घाट राजमहल और मानिकचक के बीच यह घटना हुई. सोमवार को शाम 6:30 बजे राजमहल घाट से मालवाहक जहाज कुल 10 हाइवा ट्रक को लेकर मानिकचक घाट के लिए रवाना हुआ. लगभग आठ बजे मानिकचक घाट पर जहाज पहुंचा और अनलोड होने के दौरान एक वाहन सुरक्षित उतर गई, लेकिन जहाज डगमगाने की स्थिति में नौ हाइवा गिरकर गंगा नदी में समा गए.
हाइवा में सवार ड्राइवर और खलासी के भी गंगा में डूबने आशंका जताई जा रही है, जिसमें 5 से 6 लोगों को बचाया गया है, बाकी की खोजबीन जारी है. मालवाहक जहाज बैलेंस बनने से नहीं डूबी है और राजमहल घाट पर वापस लौट चुकी है.
मालदा के डीएम और एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.