भोपाल : मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के दौरान वह आलाकमान से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश में पिछले 15 से 20 दिन में जो घटनाक्रम हुआ है, उसे लेकर रिपोर्ट दे सकते हैं.
इसके साथ-साथ ये भी बताया जा रहा है कि आने वाले जो उपचुनाव होना हैं, उसी के आधार पर यह तय होगा कि मध्य प्रदेश की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. उसे लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है.
बता दें, आने वाले समय में मध्य प्रदेश में 25 सीटों पर उपचुनाव होना है और बहुमत के लिए बीजेपी को इसमें से तकरीबन 10 सीटें जीतना जरूरी हो गया है.
कांग्रेस एक रणनीति पर और काम करने की सोच रही है, जिसके मुताबिक वह कांग्रेस के बागियों के सामने, बीजेपी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी विचार कर सकती है. लेकिन अभी इस पर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.
आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि कांग्रेस की रणनीति क्या होगी, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस पूरे दमखम से आने वाले उपचुनाव लड़ेगी.