ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत - जम्मू कश्मीर में सड़क हादसा

जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के मारे जाने की खबर आ रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:34 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए हैं और दो घायल हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों में हुई टक्कर की घटना कुलगाम के खुदवानी में हुई. उन्होंने कहा कि मूलतः कारगिल का रहने वाला पांच सदस्यों का परिवार कार से जम्मू जा रहा था.

ये भी पढ़ें : पुणे : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीमा कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की

अधिकारी ने कहा कि परिवार के पांचों सदस्य- मोहम्मद अब्दुल्लाह, उनकी बेटियां मेहसूरा और अमीना, मोहम्मद हुसैन और कनीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

अधिकारी ने कहा कि परिवार के दो अन्य सदस्य- गुलाम हसन और नरगिस गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए हैं और दो घायल हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों में हुई टक्कर की घटना कुलगाम के खुदवानी में हुई. उन्होंने कहा कि मूलतः कारगिल का रहने वाला पांच सदस्यों का परिवार कार से जम्मू जा रहा था.

ये भी पढ़ें : पुणे : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीमा कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की

अधिकारी ने कहा कि परिवार के पांचों सदस्य- मोहम्मद अब्दुल्लाह, उनकी बेटियां मेहसूरा और अमीना, मोहम्मद हुसैन और कनीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

अधिकारी ने कहा कि परिवार के दो अन्य सदस्य- गुलाम हसन और नरगिस गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है.

ZCZC
PRI NAT NRG
.SRINAGAR NRG16
JK-ACCIDENT
5 members of a family killed in car-truck collision in J-K
         Srinagar, Nov 6 (PTI) Five members of a family were killed and two injured when their car collided head on with a truck in Jammu and Kashmir's Kulgam district on Wednesday, police said.
         The collision between the two vehicles, which were coming from opposite directions, took place at Khudwani bypass in Kulgam in the wee hours, a police official said.
         He said the family of seven, hailing from Kargil, was on its way to Jammu.
         Five members of the family -- Mohammad Abdullah, his daughters Mehsoora and Amina, Mohammad Hussain and Kaneeza -- died on the spot, the official said.
         Two other members of the family -- Ghulam Hassan and Nargis -- were seriously injured in the collision. They are undergoing treatment at a hospital. PTI MIJ TAS
DIV
DIV
11061929
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.