नई दिल्लीः केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल के 500 जवान गुजरात से शनिवार को 'साइकिल यात्रा' पर रवाना होंगे. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट पर इसका समापन होगा.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह यात्रा राष्ट्रपति के जन्मस्थान पोरबंदर से शुरू होगी और इसका लक्ष्य अहिंसा, स्वच्छता के संदेश के प्रसार के साथ-साथ मादक पदार्थों के खतरे से लोगों को अवगत कराना है.
इस यात्रा में हिस्सा ले रहे 500 जवानों में से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 100 जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 100 जवान और इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 65 जवान, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 65 जवान और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 70 जवान और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और असम राइफल के 50-50 जवान शामिल हैं.
बीएसएफ, गुजरात के फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह यात्रा पोरबंदर के चौपट्टी मैदान से सात सितंबर को सुबह नौ बजे रवाना होगी और दो अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट में समाप्त होगी.
पढ़ेंः गांधीवादी संवाद : सकारात्मक विचार, शब्द, व्यवहार, आदत और मूल्य से बनते हैं भाग्य
इस दौरान जवान साइकिल से राजकोट, मोर्बी, कच्छ, पाटन, बनासकांठा, जालौर, बाड़मेर से होते हुए बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के नेतृत्व में जैसलमेर पहुंचेंगे.
इसके बाद यह यात्रा बीकानेर, चुरू और हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव से गुजरते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर समाप्त होगी.