ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव का 5वां चरण : 51 सीटों पर कौैन से उम्मीदवार है खास, जानें - fifth phase

भारत में 17वां लोकसभा चुनाव जारी है. सोमवार को पांचवे चरण का मतदान है. इस चरण सबसे अधिक वीआईपी उम्मीदवारों पर दांव खेला जा रहै है. सात राज्यों की 51 सीटों पर कौन हैं मुख्य भूमिका में, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 6, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली: भारत में 17वां लोकसभा चुनाव जारी है. सोमवार को पांचवे चरण का मतदान है. पूरे देश के 7 राज्यों से 51 लोकसभा सीटों 8 करोड़ 75 लाख वोटर्स 674 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. पूरे देश में 96 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पांचवे चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर चुनाव हैं.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 181 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहीं से सबसे अधिक वीआपी उम्मीदवार है.

उत्तर प्रदेश से वीआईपी उम्मीदवारों के नाम की सूची काफी लंबी है. पांचवें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे छत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

बिहार
बिहार की 5 महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होना हैं. सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर पर कल चुनाव होने हैं. बिहार में पांचवें चरण के चुनाव में लालू-राबड़ी, रामविलास पासवान और हुकुमदेव नारायण यादव की शान की बात है.

सारण से आरजेडी चंद्रिका राय. बीजेपी से राजीव प्रताप रूणी मे कड़ी टक्कर है और ये ही सबसे अहम उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के बागी नेता शकील अहमद निर्दलीय उम्मीदवार मधुबनी से चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी भी अहम भूमिका होगी.

राजस्थान
राजस्थान में 25 में से 12 सीटों पर सोमवार को चुनाव हैं. 13 सीटों पर मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है. दौसा सीट प्रदेश की एकमात्र ऐसी सीट है जहां भाजपा और कांग्रेस ने महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

इन लोगों पर टिकी रहेगी राजस्थान में नजर:
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र सिंह अलवर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जयपुर ग्रामीण सीट से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव लड़ रहे हैं. इनके टक्कर दे रहीं हैं कांग्रेस के टिकट पर पूर्व एथलीट और विधायक कृष्ण पूनिया.

झारखंड
झारखंड की कोडरमा, रांची, हजारीबाग और खूंटी से कुल 61 उम्मीदवार हैं.

झारखंड से भी चार उम्मीदवार अहम भूमिका निभाने वाले हैं. कोडरमा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बाबू लाल मरांडी (पूर्व सीएम) वीआईपी उम्मीदवार हैं. वहीं रांची से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय (पूर्व केंद्रीय मंत्री) वीआईपी उम्मीदवार हैं. खूंटी से भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मुंडा जो कि पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं वे भी वीआईपी उम्मीदवार है. हजारीबाग से बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा (केद्रीय मंत्री) वीआईपी उम्मीदवार है.

मध्य प्रदेश
पांचवे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की सात सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. 2014 में इन सातों सीटों पर भाजपा ने पिछली बार जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव के बाद समीकरण में बदलाव हुआ है. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल सीटों पर चुनाव होने हैं.

टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, रीवा से बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा, रीवा से ही कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व. सुंदरलाल तिवारी पर लोगों की नजरे होने वाली हैं.


पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में तगड़ी सुरक्षा में पांचवें चरण के मतदान से तृणमूल कांग्रेस की असली परीक्षा शुरू होगी. इसकी वजह यह है कि अब तक चार चरणों में भाजपा, माकपा और कांग्रेस के कब्जे वाली क्रमश: दो-दो व चार सीटें थीं. अब तक 18 सीटों पर हुए मतदान में आठ सीटें विपक्षी दलों के पास थीं, जबकि 10 सीटें तृणमूल के पास. पांचवें चरण से तृणमूल के एकछत्र राज वाली लोकसभा सीटों में मतदान सोमवार से शुरू हो रहा है. ये सीटें काफी अहम हैं.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में दो सीटों लद्दाख और अनंतनाग पर सोमवार को मतदान होना है. पिछली बार मात्र 36 वोट से लद्दाख संसदीय सीट पर कब्जा जमाने वाली भाजपा के लिए इस बार फिर से जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है. कांग्रेस भी इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर आजमा रही है तो दूसरी ओर दो निर्दलीय उम्मीदवार भी कम नहीं आंके जा रहे. चारों उम्मीदवारों पर नजट टिकी हुई है.

नई दिल्ली: भारत में 17वां लोकसभा चुनाव जारी है. सोमवार को पांचवे चरण का मतदान है. पूरे देश के 7 राज्यों से 51 लोकसभा सीटों 8 करोड़ 75 लाख वोटर्स 674 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. पूरे देश में 96 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पांचवे चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर चुनाव हैं.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 181 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहीं से सबसे अधिक वीआपी उम्मीदवार है.

उत्तर प्रदेश से वीआईपी उम्मीदवारों के नाम की सूची काफी लंबी है. पांचवें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे छत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

बिहार
बिहार की 5 महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होना हैं. सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर पर कल चुनाव होने हैं. बिहार में पांचवें चरण के चुनाव में लालू-राबड़ी, रामविलास पासवान और हुकुमदेव नारायण यादव की शान की बात है.

सारण से आरजेडी चंद्रिका राय. बीजेपी से राजीव प्रताप रूणी मे कड़ी टक्कर है और ये ही सबसे अहम उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के बागी नेता शकील अहमद निर्दलीय उम्मीदवार मधुबनी से चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी भी अहम भूमिका होगी.

राजस्थान
राजस्थान में 25 में से 12 सीटों पर सोमवार को चुनाव हैं. 13 सीटों पर मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है. दौसा सीट प्रदेश की एकमात्र ऐसी सीट है जहां भाजपा और कांग्रेस ने महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

इन लोगों पर टिकी रहेगी राजस्थान में नजर:
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र सिंह अलवर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जयपुर ग्रामीण सीट से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव लड़ रहे हैं. इनके टक्कर दे रहीं हैं कांग्रेस के टिकट पर पूर्व एथलीट और विधायक कृष्ण पूनिया.

झारखंड
झारखंड की कोडरमा, रांची, हजारीबाग और खूंटी से कुल 61 उम्मीदवार हैं.

झारखंड से भी चार उम्मीदवार अहम भूमिका निभाने वाले हैं. कोडरमा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बाबू लाल मरांडी (पूर्व सीएम) वीआईपी उम्मीदवार हैं. वहीं रांची से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय (पूर्व केंद्रीय मंत्री) वीआईपी उम्मीदवार हैं. खूंटी से भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मुंडा जो कि पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं वे भी वीआईपी उम्मीदवार है. हजारीबाग से बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा (केद्रीय मंत्री) वीआईपी उम्मीदवार है.

मध्य प्रदेश
पांचवे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की सात सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. 2014 में इन सातों सीटों पर भाजपा ने पिछली बार जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव के बाद समीकरण में बदलाव हुआ है. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल सीटों पर चुनाव होने हैं.

टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, रीवा से बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा, रीवा से ही कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व. सुंदरलाल तिवारी पर लोगों की नजरे होने वाली हैं.


पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में तगड़ी सुरक्षा में पांचवें चरण के मतदान से तृणमूल कांग्रेस की असली परीक्षा शुरू होगी. इसकी वजह यह है कि अब तक चार चरणों में भाजपा, माकपा और कांग्रेस के कब्जे वाली क्रमश: दो-दो व चार सीटें थीं. अब तक 18 सीटों पर हुए मतदान में आठ सीटें विपक्षी दलों के पास थीं, जबकि 10 सीटें तृणमूल के पास. पांचवें चरण से तृणमूल के एकछत्र राज वाली लोकसभा सीटों में मतदान सोमवार से शुरू हो रहा है. ये सीटें काफी अहम हैं.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में दो सीटों लद्दाख और अनंतनाग पर सोमवार को मतदान होना है. पिछली बार मात्र 36 वोट से लद्दाख संसदीय सीट पर कब्जा जमाने वाली भाजपा के लिए इस बार फिर से जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है. कांग्रेस भी इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर आजमा रही है तो दूसरी ओर दो निर्दलीय उम्मीदवार भी कम नहीं आंके जा रहे. चारों उम्मीदवारों पर नजट टिकी हुई है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.