ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी ने ईवीएम के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की

ममता बनर्जी ने ईवीएम के स्थान पर मतपत्र का प्रयोग दोबारा करने की मांग की है. उन्होंने चुनाव सुधार का मुद्दा एक बार फिर उठाया है.

ममता बनर्जी
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 2:29 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की है.

उन्होंने कहा, 'यह मत भूलिए कि पहले इंगलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. लेकिन अब उन्होंने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है... तो ऐसे में हम क्यों मतपत्र वापस नहीं ला सकते?'

ऐसी संभावना है कि रविवार की रैली के दौरान वह ईवीएम और चुनाव सुधार जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठा सकती हैं.

बनर्जी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, '1995 से मैं चुनाव सुधार की मांग करती आ रही हूं. यदि हम चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल रोकना चाहते हैं, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और राजनीतिक दलों में पारदर्शिता कायम करना चाहते हैं तो चुनाव सुधार करने ही होंगे.'

उन्होंने कहा कि चुनाव की सरकारी फंडिंग जरूरी है क्योंकि राजनीतिक दल चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल करते हैं. तृणमूल प्रमुख ने पहले दावा किया था कि हाल के लोकसभा चुनाव में करोड़ों रूपये खर्च किये गये.

उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हजारों करोड़ों रूपये की राशि है. मैं जानना चाहती हूं कि यह पैसा आया कहां से? हर दल इतनी अधिक धनराशि खर्च तो कर नहीं सकता. यह भ्रष्टाचार है. विभिन्न फर्जी खातों में पैसे भेजे गये. आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का अंतरण हुआ.'

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की है.

उन्होंने कहा, 'यह मत भूलिए कि पहले इंगलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. लेकिन अब उन्होंने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है... तो ऐसे में हम क्यों मतपत्र वापस नहीं ला सकते?'

ऐसी संभावना है कि रविवार की रैली के दौरान वह ईवीएम और चुनाव सुधार जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठा सकती हैं.

बनर्जी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, '1995 से मैं चुनाव सुधार की मांग करती आ रही हूं. यदि हम चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल रोकना चाहते हैं, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और राजनीतिक दलों में पारदर्शिता कायम करना चाहते हैं तो चुनाव सुधार करने ही होंगे.'

उन्होंने कहा कि चुनाव की सरकारी फंडिंग जरूरी है क्योंकि राजनीतिक दल चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल करते हैं. तृणमूल प्रमुख ने पहले दावा किया था कि हाल के लोकसभा चुनाव में करोड़ों रूपये खर्च किये गये.

उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हजारों करोड़ों रूपये की राशि है. मैं जानना चाहती हूं कि यह पैसा आया कहां से? हर दल इतनी अधिक धनराशि खर्च तो कर नहीं सकता. यह भ्रष्टाचार है. विभिन्न फर्जी खातों में पैसे भेजे गये. आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का अंतरण हुआ.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL1
WB-MAMATA-EVM
Replace EVMs with ballot papers, demands Mamata
          Kolkata, Jul 21 (PTI) Trinamool Congress supremo Mamata Banerjee has demanded return of ballot papers in place of Electronic Voting Machines (EVMs) and said electoral reforms are required in the country to save democracy and stop the use of black money during polls.
          Banerjee, the chief minister of West Bengal, also demanded state funding of elections.
          "Do not forget that the EVMs were earlier used in England, France, Germany and America. But they have now stopped using them.... So why cannot we bring the ballot papers back?" she said.
          During Sunday's rally, she is expected to highlight issues like EVMs and electoral reforms.
          "Since 1995, I have been demanding electoral reforms. If we want to stop use of black money in elections, save democracy and let political parties maintain transparency, you must go for electoral reforms," Banerjee told reporters here on Saturday.
          State funding is necessary in such reforms, she said alleging that political parties use black money during polls.
          The TMC chief had earlier claimed that several crores of rupees were spent during the recently-held Lok Sabha elections.
          "Some are saying it amounts to thousands of crores. I want to know, where did all this money come from? Every party cannot spend so much money. This is corruption. Money was sent to different fake bank accounts. Money was transferred even using RTGS," she said. PTI SCH BDC NN RG
RCJ
07211058
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.