तिनसुकिया (असम) : भारतीय सेना के जवानों ने असम पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-आईएम) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. सेना ने दोनों को पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले में लिडो के पास से गिरफ्तार किया है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, एनएससीएन (आईएम) उग्रवादियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. इनकी पहचान एसएस लेफ्टिनेंट कर्नल रामपोंग हखुन जॉनी और एसएस सार्जेंट कोच सेन के रूप में की गई है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : शोपियां में तीन आतंकी ढेर, तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन
बयान में बताया गया कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर संयुक्त टीम ने एक ऑपरेशन चलाया और उग्रवादियों को इलाके से पकड़ लिया.
इस बात की आशंका भी जताई गई है की पकड़े गए उग्रवादी ऊपरी असम में विध्वंसक और जबरन वसूली गतिविधियों में शामिल थे.
पकड़े गए उग्रवादियों के पास से दो पिस्टल, गोला बारूद के 10 लाइव राउंड और 10 हजार रुपये की नकद भी बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों को आगे की जांच के लिए लेडो पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.