नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को होमियोपैथी पर राष्ट्रीय आयोग और भारतीय चिकित्सा पद्धति पर राष्ट्रीय आयोग संबंधी विधेयक में संसदीय समिति की सिफारिश के अनुरूप संशोधन को मंजूरी दे दी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक अब दोनों निकायों में राज्यों और डॉक्टरों का अधिक प्रतिनिधित्व होगा. उन्होंने बताया कि संशोधन के मुताबिक राज्यों के प्रतिनिधियों की संख्या छह सदस्य से बढ़कर 10 होगी जबकि डॉक्टरों के प्रतनिधियों की संख्या छह से नौ होगी.
उल्लेखनीय है कि दोनों विधेयक संबंधित विभाग की स्थायी समिति को भेजने के बाद से राज्यसभा में लंबित हैं.
पढ़ें-एयर इंडिया के 100% विनिवेश को सरकार की मंजूरी, अदालत जा सकते हैं स्वामी
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति पर राष्ट्रीय आयोग बनाने का उद्देश्य गुणवत्ता युक्त पेशेवरों की आपूर्ति करना और चिकित्सा सेवा के सभी मामलों में उच्च नैतिक मापदंड सुनिश्चित करना है.