ETV Bharat / bharat

CAA विरोध के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है ः सूत्र

CAA के खिलाफ हो रहे विरोध पर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने नई जानकारी साझा की है. इसके अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के जिलों में लोगों को संदेश भेजकर एकत्रित होने को कहा गया है. जानें क्या है पूरा मामला....

caa-protest-is-being-fanned-mha-sources
CAA के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:04 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध पर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने नई जानकारी साझा की है. इसके अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के जिलों में लोगों को संदेश भेजकर एकत्रित होने को कहा गया है. इसलिए गृह मंत्रालय ने इन जिलों को सतर्क रहने को कहा है.

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से ऐसी सूचनाएं बुधवार से ही चलाई जा रही हैं. हालांकि, यह नहीं पता चला है कि किसने ऐसी सूचना को साझा किया है.

पढ़ें : CAA का विरोध : अलग-अलग शहरों में अलर्ट, दिल्ली के कई इलाके हुए प्रभावित

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विरोध को हवा दी जा रही है. दिल्ली के आसपास कई जिलों के लोगों को शामिल होने को कहा गया है. लिहाजा,

मंत्रालय ने सभी संबंधित जिलों को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

दिल्ली और आसपास के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. बता दें कि पूरे यूपी में धारा 144 लागू है.

विस्तार से पढ़ें विरोध प्रदर्शन के बारे में

विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं, छात्रों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. हालात को देखते हुए निषेधाज्ञा लगाने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवा निलंबित होने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव डी राजा सहित, नीलोत्पल बसु, वरिष्ठ माकपा नेता वृंदा करात, कांग्रेस नेता अजय माकन, संदीप दीक्षित, कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव, उमर खालिद सहित बड़ी संख्या में लोगों को लाल किला और मंडी हाउस से निकट हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली के कम से कम 18 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दक्षिण, पूर्व तथा उत्तरी दिल्ली के बड़े हिस्से में अवरोधक लगाए गए हैं, जिससे शहर के अनेक हिस्सों में भीषण जाम लग गया.

विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस के निर्देश पर दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो सहित दूरसंचार कंपनियों की इंटरनेट, वायस और संदेश सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.

आदेश के मुताबिक, उत्तरी और मध्य दिल्ली के पुराने इलाकों सहित मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शहीद पार्क और बवाना में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित किया गया है.

नई दिल्ली के विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 'कानून और व्यवस्था के वर्तमान हालात को देखते हुए सभी प्रकार के संचार जैसे वॉयस, एसएमएस और इंटरनेट सेवाओं को 19-12-2019 को इन इलाकों में 0900 बजे से 1300 बजे तक रोकने का निर्देश दिया जाता है.'

लाल किले और उसके आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को बसों से अन्यत्र ले जा कर क्षेत्र खाली कराया.

यादव ने ट्वीट किया, 'मुझे लाल किले से हिरासत में लिया गया। एक हजार प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया गया वहीं हजारों लोगों को हिरासत में लेने की तैयारी है.'

प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया,'आपकी जेल में कितने लोग आ सकते हैं? जैसा गांधीजी ने कहा था,कि एक बार लोगों के मन से हिरासत का भय निकल जाए तो वह स्वतंत्र हैं। सीएए प्रदर्शन के साथ भी यही हो रहा है.'

यादव ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हमारे कई साथियों को हिरासत में लिया जा रहा है, इसके बावजूद कई लोग यहां एकत्र हुए। इस देश की नागरिकता विभाजित नहीं हो सकती और आज यही हमारे प्रदर्शन का मूल है.'

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) मनदीप सिंह रंधावा ने कहा, 'हम लोगों से अपील करते हैं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। क्षेत्र में धारा 144 पहले ही लगा दी गयी है। कृपया दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करें.'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एक विरोध प्रदर्शन छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया है जबकि दूसरा प्रदर्शन वामपंथी पार्टियों ने आहूत किया है.

नई दिल्ली : नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध पर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने नई जानकारी साझा की है. इसके अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के जिलों में लोगों को संदेश भेजकर एकत्रित होने को कहा गया है. इसलिए गृह मंत्रालय ने इन जिलों को सतर्क रहने को कहा है.

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से ऐसी सूचनाएं बुधवार से ही चलाई जा रही हैं. हालांकि, यह नहीं पता चला है कि किसने ऐसी सूचना को साझा किया है.

पढ़ें : CAA का विरोध : अलग-अलग शहरों में अलर्ट, दिल्ली के कई इलाके हुए प्रभावित

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विरोध को हवा दी जा रही है. दिल्ली के आसपास कई जिलों के लोगों को शामिल होने को कहा गया है. लिहाजा,

मंत्रालय ने सभी संबंधित जिलों को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

दिल्ली और आसपास के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. बता दें कि पूरे यूपी में धारा 144 लागू है.

विस्तार से पढ़ें विरोध प्रदर्शन के बारे में

विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं, छात्रों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. हालात को देखते हुए निषेधाज्ञा लगाने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवा निलंबित होने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव डी राजा सहित, नीलोत्पल बसु, वरिष्ठ माकपा नेता वृंदा करात, कांग्रेस नेता अजय माकन, संदीप दीक्षित, कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव, उमर खालिद सहित बड़ी संख्या में लोगों को लाल किला और मंडी हाउस से निकट हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली के कम से कम 18 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दक्षिण, पूर्व तथा उत्तरी दिल्ली के बड़े हिस्से में अवरोधक लगाए गए हैं, जिससे शहर के अनेक हिस्सों में भीषण जाम लग गया.

विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस के निर्देश पर दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो सहित दूरसंचार कंपनियों की इंटरनेट, वायस और संदेश सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.

आदेश के मुताबिक, उत्तरी और मध्य दिल्ली के पुराने इलाकों सहित मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शहीद पार्क और बवाना में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित किया गया है.

नई दिल्ली के विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 'कानून और व्यवस्था के वर्तमान हालात को देखते हुए सभी प्रकार के संचार जैसे वॉयस, एसएमएस और इंटरनेट सेवाओं को 19-12-2019 को इन इलाकों में 0900 बजे से 1300 बजे तक रोकने का निर्देश दिया जाता है.'

लाल किले और उसके आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को बसों से अन्यत्र ले जा कर क्षेत्र खाली कराया.

यादव ने ट्वीट किया, 'मुझे लाल किले से हिरासत में लिया गया। एक हजार प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया गया वहीं हजारों लोगों को हिरासत में लेने की तैयारी है.'

प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया,'आपकी जेल में कितने लोग आ सकते हैं? जैसा गांधीजी ने कहा था,कि एक बार लोगों के मन से हिरासत का भय निकल जाए तो वह स्वतंत्र हैं। सीएए प्रदर्शन के साथ भी यही हो रहा है.'

यादव ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हमारे कई साथियों को हिरासत में लिया जा रहा है, इसके बावजूद कई लोग यहां एकत्र हुए। इस देश की नागरिकता विभाजित नहीं हो सकती और आज यही हमारे प्रदर्शन का मूल है.'

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) मनदीप सिंह रंधावा ने कहा, 'हम लोगों से अपील करते हैं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। क्षेत्र में धारा 144 पहले ही लगा दी गयी है। कृपया दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करें.'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एक विरोध प्रदर्शन छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया है जबकि दूसरा प्रदर्शन वामपंथी पार्टियों ने आहूत किया है.

Intro:Body:

caa protest is being fanned mha sources 

CAA विरोध को दी जा रही है हवा : सरकारी सूत्र 

नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध पर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने नई जानकारी साझा की है. इसके अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के जिलों में लोगों को संदेश भेजकर एकत्रित होने को कहा गया है. इसलिए गृह मंत्रालय ने इन जिलों को सतर्क रहने को कहा है. 

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से ऐसी सूचनाएं बुधवार से ही चलाई जा रही हैं. हालांकि, यह नहीं पता चला है कि किसने ऐसी सूचना को साझा किया है. 

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विरोध को हवा दी जा रही है. दिल्ली के आसपास कई जिलों के लोगों को शामिल होने को कहा गया है. लिहाजा, मंत्रालय ने सभी संबंधित जिलों को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. 

आपको बता दें कि सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

दिल्ली और आसपास के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

पूरे यूपी में धारा 144 लागू है. 

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 19, 2019, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.