ETV Bharat / bharat

राज्यसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा

भाजपा की प्रचंड जीत के साथ ही लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. इसके बाद आज चुनाव आयोग ने बिहार, ओडिशा और गुजरात की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने राज्यसभा की छह सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है. आयोग ने इन चुनावों के लिए पांच जुलाई 2019 का दिन तय किया है. इसके तहत बिहार, ओडिशा और गुजरात की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक बिहार, ओडिशा और गुजरात से रिक्त हुई छह सीटों पर उपचुनाव होगा. इनमें से बिहार से एक, गुजरात से दो और ओडिशा से तीन सीट रिक्त हुई हैं.

बिहार से रविशंकर प्रसाद, गुजरात से अमित शाह, स्मृति ईरानी और ओडिशा से बीजद के अच्युतानंद सामांत लोकसभा के सदस्य चुने गये हैं, जबकि ओडिशा से ही राज्यसभा सदस्य प्रताप केशरी देब के विधानसभा सदस्य चुने जाने और सौम्य रंजन पटनायक के इस्तीफे की वजह से ये सीटों खाली हुई हैं.

bye-elections-for-rs etv bharat
सूचना से संबंधित जानकारी

पढ़ें: क्या मनमोहन बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष ?

बता दें, इन सीटों पर उपचुनाव के लिये 18 जून को अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत होगी. उम्मीदवारी के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 25 जून होगी और 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 जून तय की गई है और पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद शाम पांच बजे मतगणना होगी.

गौरतलब है कि उच्च सदन में शाह और ईरानी का कार्यकाल 18 अगस्त 2023 तक और प्रसाद का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था. वहीं पिछले साल अप्रैल में बीजद के राज्यसभा सदस्य बने पटनायक ने गत छह जून को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने राज्यसभा की छह सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है. आयोग ने इन चुनावों के लिए पांच जुलाई 2019 का दिन तय किया है. इसके तहत बिहार, ओडिशा और गुजरात की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक बिहार, ओडिशा और गुजरात से रिक्त हुई छह सीटों पर उपचुनाव होगा. इनमें से बिहार से एक, गुजरात से दो और ओडिशा से तीन सीट रिक्त हुई हैं.

बिहार से रविशंकर प्रसाद, गुजरात से अमित शाह, स्मृति ईरानी और ओडिशा से बीजद के अच्युतानंद सामांत लोकसभा के सदस्य चुने गये हैं, जबकि ओडिशा से ही राज्यसभा सदस्य प्रताप केशरी देब के विधानसभा सदस्य चुने जाने और सौम्य रंजन पटनायक के इस्तीफे की वजह से ये सीटों खाली हुई हैं.

bye-elections-for-rs etv bharat
सूचना से संबंधित जानकारी

पढ़ें: क्या मनमोहन बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष ?

बता दें, इन सीटों पर उपचुनाव के लिये 18 जून को अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत होगी. उम्मीदवारी के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 25 जून होगी और 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 जून तय की गई है और पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद शाम पांच बजे मतगणना होगी.

गौरतलब है कि उच्च सदन में शाह और ईरानी का कार्यकाल 18 अगस्त 2023 तक और प्रसाद का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था. वहीं पिछले साल अप्रैल में बीजद के राज्यसभा सदस्य बने पटनायक ने गत छह जून को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 15, 2019, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.