नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि मणिपुर में तीन विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को उपचुनाव होगा. बीते 29 सितंबर को आयोग ने मणिपुर में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी.
आयोग की आज की घोषणा के बाद मणिपुर में उपचुनाव वाली सीटों की संख्या पांच हो गई है. राज्य में संबंधित सभी सीटों पर सात नवंबर को उपुचनाव होगा और तीन चरणों में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ ही मणिपुर की इन सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी 10 नवंबर को होगी.
पढ़ें- बिहार महासमर 2020 : भाजपा-जदयू आज उम्मीदवारों के नामों की करेगी घोषणा
तीन नवंबर को अन्य 54 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की मतगणना भी 10 नवंबर को होगी. बिहार की वाल्मीकि नगर लोक सभा सीट पर भी सात नवंबर को ही उपचुनाव होगा.